• देश और प्रदेश के निर्माण में कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता- दीपेंद्र हुड्डा
• जातिगत जनगणना कराए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
• कांग्रेस सरकार बनने पर बीसीए वर्ग को कम से कम ब्याज दर पर कर्ज देने की करेंगे व्यवस्था – दीपेन्द्र हुड्डा
• महंगाई की मार झेल रहे हैं कामगार और शिल्पकार – दीपेंद्र हुड्डा
• दीपेन्द्र हुड्डा ने भगवान् विश्वकर्मा दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

रोहतक, 13 नवम्बर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज विश्वकर्मा दिवस के मौके पर रोहतक में पांचाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे। दीपेंद्र हुड्डा ने विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान् विश्वकर्मा दिवस देश के करोड़ों कमेरे वर्ग के लोगों के लिये खास उत्सव होता है। श्रमिक, कामगार देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सत्य तो ये है कि शिल्पकार या कामगार के बगैर विकास असंभव है। उन्होंने कहा कि क । जातिगत जनगणना होनी चाहिए, कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने जातिगत जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर बीसीए वर्ग को कम से कम ब्याज दर पर कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों ने जब भी मौका दिया उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के विकास की राजनीति की है, यही विकास ही उनकी पहचान है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विकास में, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में नंबर 1 पर माना जाता था, वो विकास में पिछड़कर 17वें स्थान पर और बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा में कराए गए विकास के कामों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के 5 संस्थान जैसे IIT, IIM, AIIMS, FDDI, IHM), 5 नये विश्वविद्यालय, 18 नये सरकारी महाविद्यालय, 18 नयी सरकारी ITI, 8 नये सरकारी पॉलीटेक्निक, 2 नये केंद्रीय विद्यालय मंजूर कराए, 2 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 120 नये खेल स्टेडियम (राष्ट्रीय+ राज्य स्तरीय+ग्रामीण), 2 SAI स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर और सरकारी स्कूल बनवाए या अपग्रेड कराए। लेकिन दु:ख की बात ये है कि साढ़े 9 साल में इस सरकार ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र में एक नया सरकारी स्कूल भी नहीं बनवाया।

सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि इसी प्रकार स्वास्थ्य क्षेत्र में 4 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जिसमें AIIMS-2, NCI, PGI रोहतक का विस्तार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल समेत गांव शहर में 68 नये अस्पताल बने, 230 किलोमीटर रेल लाइन बिछी, रोहतक झज्जर रेवाड़ी, रोहतक महम हांसी रेल लाइन का काम अंतिम चरण में पहुँच गया था, बहादुरगढ़ मेट्रो जिसके आगे एक नया खंबा भी मेट्रो का नहीं बन पाया। उद्योग और रोजगार के लिए 3 नये IMT लगे, जहां देश-विदेश की अनेकों कंपनियां इस क्षेत्र में आई जिससे रोजगार के नये मौके पैदा हुए।

उन्होंने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगली दिवाली कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत 2 कमरे का मकान, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, नौजवानों को 2 लाख सरकारी नौकरी हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर दोबारा लेकर आएंगे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज विकास के नाम पर जो कुछ भी दिखायी देता है उसके पीछे शिल्पकार या कामगार का पसीना लगा होता है। कामगारों, शिल्पकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बड़े-बड़े भवन, स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर, रेल, सड़क, बंदरगाह आदि में लगी एक-एक ईंट शिल्पकार या कामगार के हाथों से लगी है। लेकिन दुःख इस बात का है कि आज वो कामगार और शिल्पकार सरकार की अनदेखी और आसमान छूती महंगाई की मार झेल रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री आनन्द सिंह दांगी, विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, बलराम दांगी, बिल्लु हुड्डा, जयदीप धनखड़, बलराज बल्ले, बलवान सिंह पांचाल, बीबी भवरा, निगम पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, निगम पार्षद कदम सिंह अहलावत, मोनू शर्मा, देवेंदर भारत, जगत सिंह काला, हेमन्त बख्शी, कुलदीप केडी, जितेन्दर जांगड़ा, आजाद सिंह दांगी, पूर्व निगम पार्षद सुरेंदर बतरा, टिंचू सचदेवा, प्रदीप गुलिया, कमलेश पांचाल, राकेश सैनी, अजय भाटी, अशोक मोइना, विश्वकर्मा मंदिर समिति के उप-प्रधान हुकुम चंद पांचाल, उप-प्रधान अजीत सिंह, उप-प्रधान मैनपाल सिंह, महासचिव बिजेंदर सिंह, महासचिव सुरेंदर सिंह, कोषाध्यक्ष राज सिंह, सदस्य मोहन लाल पांचाल, सदस्य महेंदर सिंह, सदस्य सज्जन सिंह, मामराज स्वामी, राज कुमार पांचाल, वजीर सिंह, डॉ. अशोक जांगड़ा, सुनीता, गीता भारती, रमेश पांचाल, सुरेंदर पांचाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!