मुख्यमंत्री का छुप कर मेले मे जाना एक ड्रामा , क्या छुप कर जाने वाले कोई वीडियो बनाते हैं : हनुमान वर्मा
एक तरफ तो मुख्यमंत्री कहते हैं है कि हम हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकते और दुसरी तरफ स्वयं की वीडीयो ग्राफी करवा रहे हैं : हनुमान वर्मा

हिसार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल छुप कर मेले में गये ओर फिर उनका वीडियो सामने आया इस का मतलब ये मुख्यमंत्री द्वारा निर्मित ड्रामा था ये बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी विज्ञप्ति में कहीं ।
वर्मा ने कहा कि कभी तो मुख्यमंत्री सुरक्षा के घेरे से बाहर ही नहीं निकलते । ओर कभी वो बिना सुरक्षा के मेले में चेहरा बदल कर निकल पड़ते हैं । और फिर अपने लुका छिपी का वीडियो भी बनवाते । ऐसा ड्रामा बाज मुख्यमंत्री हरियाणा में पहली बार बना है । जो हरियाणा की जनता को बार-बार मुर्ख बनाने का काम कर रहे हैं ।
वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक तरफ तो कहते हैं कि हम हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकते और दुसरी तरफ बिना सुरक्षा के मेले में घुमने की अपनी वीडीयो बनाते हैं । मुख्यमंत्री जी अगर आप के पास हर आदमी की वीडीयो बनाने का प्रबंध है तो आप ये कैसे कह सकते हो की आप हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकते ??
वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री के नाटक करने की इन्तहा है कभी पानी में कश्ती चला रहे है , कही तैर रहे हैं , कहीं खेल रहे है । लगता विदाई से पहले कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते अपने शौक पूरे करने की ।