– अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश गुरूग्राम, 9 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने वीरवार को अधिकारियों की टीम के साथ शहर का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व निगमायुक्त व उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। निगमायुक्त ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि सडक़ों के किनारों पर कूड़ा पड़ा हुआ ना हो। अगर कोई व्यक्ति कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है, तो पुलिस विभाग के सहयोग से उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करवाएं। निगमायुक्त ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि सफाई कार्य में लगी एजेंसियां नियमों के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति करे। अगर कोई एजेंसी निर्धारित संख्या से कम कर्मचारी नियुक्त करती है या सफाई कार्य सही प्रकार से नहीं करती है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान निगमायुक्त शहर के विभिन्न स्थानों पर गए तथा मौके पर ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उनके साथ संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक व सुधीर कुमार उपस्थित थे। Post navigation गुरुग्राम से चंडीगढ़ वाया दिल्ली के लिए आज से सेमी डीलक्स बस सेवा शुरू नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सफाई मुद्दे पर की महत्वपूर्ण बैठक