कब्जा से 01 कैंटर व चोरी हुए 10 टन एल्युमिनियम पार्ट्स बरामद। गुरुग्राम : 08 नवंबर 2023 – दिनांक 06.11.2023 को एक व्यक्ति ने थाना आईएमटी मानेसर गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 05/06.11.2023 की रात को इसकी कंपनी के गार्ड द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर इसकी कंपनी से एल्युमिनियम के पार्ट्स चोरी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना IMT सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को कल दिनांक 07.11.2023 को डूंडाहेड़ा बॉर्डर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान साकिर निवासी गांव गुलावटी जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी साकिर ने अपने एक अन्य साथी जो की कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर शस्त्र अधिनियम व चोरी का सामान रखने के संबंध में थाना नोएडा सैक्टर-58 गौतम बुध नगर में 02 अभियोग अंकित है। आरोपी के कब्जा से 01 कैंटर व 10 टन एल्युमिनियम पार्ट्स बरामद किए गए। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे, पत्नी सहित 04 आरोपी गिरफ्तार ….. कांग्रेस ने डाला योग्य युवाओं और मेहनती किसानों के हकों पर डाका: ओम प्रकाश धनखड़