तनाव रहित रहकर प्रदर्शन करने पर कामयाबी मिलना निश्चित मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला का वार्षिक दिवस आयोजित अतुल्य भारत थीम पर छात्र-छात्राओं प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के अध्यक्ष ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के प्रबंध निदेशक सुमंत दत्ता फतह सिंह उजाला बोहड़ाकला / पटौदी 5 नवंबर । मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के द्वारा अपना प्रथम वार्षिक दिवस सामारोह का आयोजन किया । इस वार्षिक दिवस समारोह की थीम अतुल्य भारत पर केंद्रित रही । इस सामारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर, राज्य सभा, भारतीय संसद थे । कार्यक्रम को ओम शांति रिट्रीट सेंटर की प्रमुख ब्रह्म कुमारी आशा दीदी ने भी संभोधित किया। सामारोह का प्रारंभ विद्यार्थियो द्वारा परेड प्रस्तुत कर किया गया। मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के प्रबंध निदेशक सुमंत दत्ता ने की । इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र तिवारी डायरेक्टर राज्यसभा ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की खेल का मैदान हो या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही परीक्षा का समय । छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए । तनाव रहित रहकर प्रदर्शन करने पर कामयाबी मिलना निश्चित है।राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि बच्चों के स्वाभाविक विकास के लिए अभिभावक अपनी इच्छा उन पर नहीं थोपनी चाहिए । उन्होंने मैत्री स्टूडेंट्स की तारीफ करते हुआ कहा की ये बच्चे सम्पूर्ण भारत की किसी भी स्कूल से अधिक बेहतर हैं। इन्हे ज्यादा अच्छे तरीके से तराशा गया है । उन्होंने कहा की मुझे आज यह जानकार बहुत खुशी हुई की देश का भविष्य इन जैसे होनहार , होशियार व हुनरबंध बच्चों की हाथों मे है। इसी मौके पर बोहड़ाकला ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशक बीके आशा दीदी ने विद्यार्थियों प्रोत्साहित करते हुए कहा अध्यापक और अभिभावक इनका जीवन में सदैव सम्मान करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा अपने से उम्र में बड़ों और हम उम्र तथा छोटो से ह जीवन पर्यंत कुछ न कुछ सीखने के लिए अवश्य मिलता है । बेहतर और खुशहाल जीवन के लिए शिक्षित सहित सभ्य होना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि कर्नल सुरेन्द्र सिंह ने संबोधित किया और भारतीय सेना मे दिए जाने वाले प्रशिक्षण से मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स की ट्रैनिंग की तुलना की और कहा के ये बच्चे बहुत मजबूत और दृढ़ है। इस वार्षिक उत्सव मे शानदार डंबल पी टी , मास पी टी का भी आयोजन किया गया। विज्ञान तथा सामान्य विज्ञान की प्रदर्शनी ने सभी अतिथी व पेरेंट्स का मन मोह लिया । आर्ट एण्ड क्राफ्ट गॅलरी का उद्घाटन कर्नल सुरेन्द्र सिंह, सुमंता दत्ता तथा मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे मैत्री इंटरनेशनल स्कूल के करीब 450 स्टूडेंट्स ने अतुल्य भारत (इंक्रेडिबल इंडिया ) विषय पर सम्पूर्ण कार्यक्रम को विभिन्न संगीत , नृत्य तथा नाटक के माध्यम से अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया । जिसकी सभी दर्शकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की । कर्नल सिंह के साथ साथ उनके पूरे परिवार ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का लुफ़त उठाया। विद्यालय प्राचार्य के. सत्येन्द्र ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय कलर्स व परेड का निरक्षण किया और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय चेयरमान सुशील सिंह चौहान ने विद्यालय निदेशक विक्रम शर्मा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग देने वाले सभी लोगों, अध्यापक, अभिभावक, तथा स्टूडेंट्स को धन्यवाद दिया। सामारोह मे बहिन गार्गी कक्कड, अध्यक्ष , बीजेपी, गुड़गाँव, जितेंद्र चौहान, बलदेव सिंह मोंग, जावेद राएफ़ेल,राजीव चौहान, व धर्मेन्द्र खटाना विशिष्ठ अतिथि थे। Post navigation दिन में शोभायात्रा रात्रि को नगरखेड़ा बाबा हरदेवा का गुणगान रेवदर में जनता ने कांग्रेस का हाथ थामने का बनाया मन – पर्ल चौधरी