5 नवंबर 2023 –  स्वयंसेवी संस्थान ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेद प्रकाश विद्रोही ने आज हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के नीमराना तहसील की सिरयानी गांव में 25 लख रुपए की लागत से निर्मित लालाराम शिवसहाय गौशाला व ग्राम देवता मंदिर का उद्घाटन किया1 इस गौशाला व ग्राम देवता मंदिर का निर्माण स्वर्गीय श्री शिवसहाय के पुत्र राजस्थान सरकार से भामाशाह अवार्डी, शिक्षक मित्रश्री से सम्मानित रिटायर्ड शिक्षक लालाराम यादव ने अपने पिता की यादगार के रूप में अपने पैत्रिक गांव सिरियानी में किया1 उल्लेखनीय है की वेद प्रकाश विद्रोही की माता श्री 94 वर्षीय श्रीमती शांति देवी स्वर्गीय श्री शिव सहाय की ज्येष्ठ पुत्री है, जो इस उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रही1 गौशाला व मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर ग्राम सिरयानी के अलावा नयागांव चक नंबर-एक, कुतिना, जोनायचा कला,  जोनायचा खुर्द के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे1       

 लालाराम शिवसहाय गौशाला के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री विद्रोही ने कहा कि स्वर्गीय श्री शिवसहाय जी एक सैनिक व किसान थे1 आज उनके पुत्र रिटायर्ड शिक्षक लालाराम यादव ने अपने पिता स्वर्गीय शिवसहाय की याद में उनके नाम पर गोशाला व मंदिर का निर्माण करके न केवल अपना पुत्र धर्म निभाया अपितु एक देशभक्त सैनिक व कर्मठ किसान का भी सम्मान करके उनके पुत्र व परिवारजनों ने उनकी याद को चिरस्थाई बनाया1 जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है1             

विद्रोही ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों में एक-एक गाय अवश्य पाले1 गाय का दूध, दही, घी, छाछ न केवल पोष्टिक होता है अपितु स्वास्थ्य के लिए भी उतम होता है1 उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा वे अपनी आस्था के अनुसार धर्म का पालन करते हुए जैसी चाहे पूजा पद्धति अपनाएं लेकिन कट्टरता से बचें1 धर्म लोगों को जोडऩे का साधन है न कि कट्टरता दिखाकर भाई-भाई को लड़ाने का हथियार1 वहीं थर्म के नाम पर हो रहे पाखंड, अंधविश्वास से बचें1 सभी मिलजुलकर एक एसा समतामूलक समाज बनाएं जहां सभी विचारों का आदर हो और समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भाव बनाकर मानव-मानव के बीच धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय का भेद मिटाकर मानवीय भावना को बढ़ावा दे1         

विद्रोही ने सिरयानी में लालाराम शिवसहाय गौशाला व मंदिर के निर्माण के लिए शिक्षक लालाराम यादव व उनके परिवार जनों को साधुवाद दिया1 इस अवसर पर श्री राम अवतार नंबरदार पाली, सुबेसिंह यादव एडवोकेट गुरुग्राम ,अमन यादव एडवोकेट रेवाड़ी, साध्वी सत्यानंद, दयाराम क्रांतिकारी,  रामनिवास यादव, बस्ती राम, लक्ष्मी नारायण, सुरेश शर्मा,  काशीराम,  विक्रम, राम अवतार, किशनलाल, सतीश, पुष्पेंद्र, प्रदीप, सुनील, महेंद्र आदि विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे1

error: Content is protected !!