जल्द शुरू होगी नए टेंडर की प्रक्रिया रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि माजरा एम्स के टेंडर आमंत्रित किए गए थे लेकिन उनमें शामिल हुई कंपनियां की तकनीकी खामियों व तय किए गए मापदंडों पर खरा ना उतरने के चलते टेंडर को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राव ने कहा कि यह प्रशासनिक विभाग की सतत् प्रक्रियाएं हैं एम्स के टेंडर में शर्तों का उल्लेख किया जाता है अगर कोई कंपनी उसे पूरा नहीं कर पाती या टेंडर भरने वाली कंपनी तकनीकी खामियों के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाती तो टेंडर को रद्द कर दूसरा टेंडर किया जाता है। राव ने कहा कि एम्स की चार दिवारी का कार्य चल रहा है मौके पर जमीन का कब्जा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ले लिया है। Post navigation करनाल में अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ कथित अंत्योदय महासम्मेलन पूर्णतया असफल रहा : विद्रोही वेद प्रकाश विद्रोही ने लालाराम शिवसहाय गौशाला व ग्राम देवता मंदिर का उद्घाटन किया …….