गुरुग्राम, 01 नवंबर। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा संगठन (आरएसओ) ने सड़क सुरक्षा के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए #KarwaChauthSafetyPledge अभियान चलाया।

करवा चौथ पतियों की दीर्घायु, खुशहाली तथा लंबी उम्र के लिए मनाया जाने वाला एक बहुत ही भव्य त्योहार है।

एक अच्छे उद्देश्य के लिए जागरूकता अभियान के एक हिस्से के रूप में, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा संगठन ने करवा चौथ के अवसर पर यह बताया कि सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है और सभी पतियों को आज और हर दिन सुरक्षित रहना चाहिए.

अभियान के दौरान, पत्नियों ने करवा चौथ पर एक अनुष्ठान और उपहार के प्रतीक के रूप में, अपने पतियों से यह वादा करने के लिए कहा कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे और किसी भी परिस्थिति में वे यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।

इसी तरह पतियों ने भी अपनी पत्नियों को करवा चौथ के उपहार के रूप में सभी यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिया और किसी भी परिस्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।

अभियान TI श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा बुधवार, 1 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे सेठी चौक से शुरू किया गया और सदर बाजार और शहर के विभिन्न स्थानों तक जारी रहा।

error: Content is protected !!