पूरे हरियाणा का एक समूह यानी संस्था बनाने का निर्णय हुआ l इस कार्यवाही से पंजाबियत की एकता का नया उदाहरण पेश हुआ और नये युग का प्रारंभ होगा।

गुरुग्राम। पंजाबियों को एक छत्र के नीचे लाने के उद्देश्य से समाजसेवी बोधराज सीकरी की अगुवाई में हरियाणा के सभी जिलों में पंजाबी अरोड़ा व खत्री सभाओं ने अहम निर्णय लिया l पहले कुछेक एक ही विचारधारा वाले व्यक्तियो के एक ग्रुप ने पांच अक्टूबर को बोधराज सीकरी से गुरुग्राम में बैठक की। इस बैठक में सभी ने अपने मन के उद्गार रखे। उन्होंने आग्रह किया कि हमें पूरे हरियाणा में पंजाबियत का एक समूह बनाना चाहिए l चर्चा के बाद सीकरी ने एक टीम गठित की और सीकरी की इसी टीम ने सारे ज़िलो का दौरा कर वहाँ की 46 बिरादरियों से निजी बैठक कर इस निमित्त सहमति पत्र भी लिखित में लिए ।

29 अक्टूबर 2023 रविवार को गुरुग्राम के एक होटल में बिरादरियों के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में नई संस्था बनाने पर चर्चा हुई। सभी ने बिना चुनाव की प्रक्रिया के बोधराज सीकरी को एक मत से, एक आवाज से नई संस्था का अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें अपनी टीम अपनी इच्छा से बनाने के लिए भी अधिकृत किया। वे नई संस्था का प्रारूप जल्दी पंजीकृत कराएंगे।

सीकरी ने कहा कि पंजाबियत, इंसानियत व रुहानियत एक ही शब्द के पर्यायवाची हैं। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।
सभी ने सामूहिक रूप से बोध राज सीकरी का अभिनंदन किया और नये उत्तरदायित्व के लिए उन्हें साधुवाद दिया। नई संस्था पहली जनवरी २०२४ से अपना काम प्रारंभ करेगी।

error: Content is protected !!