गुरुग्राम: 26 अक्टूबर 2023- आज दिनांक 26.10.2023 को श्री विकास कौशिक सहायक पुलिस आयुक्त DLF गुरुग्राम के नेतृत्व/देखरेख में Nagarro कम्पनी, उद्योग विहार, गुरुग्राम में “सॉफ्ट स्किल” पर आधारित एक विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिसकर्मियों के बातचीत/कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से “सॉफ्ट स्किल” थीम पर आधारित इस विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम में श्रीमती वन्दना राव मुख्य प्रवक्ता के रूप में शामिल हुई। “सॉफ्ट स्किल” थीम पर आधारित इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में गुरुग्राम पुलिस में ERV वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों व दुर्गा शक्ति की महिला पुलिसकर्मियों सहित करीब 200 पुलिस कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित पुलिसकर्मियों को फोन कॉल प्राप्त हो तो कैसे बात करनी है, किसी लड़ाई-झगड़े में पुलिसकर्मी को कैसे बात करनी है, किसी पीड़ित महिला या विपक्षी महिला के साथ किस तरह से बात करें, गलत व्यवहार करने पर किस तरह से बात करें तथा बातचीत करते समय व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग व बुजुर्ग महिलाओं को क्या कहकर सम्बन्धित करें इत्यादि बारे में बताया गया। इस दौरान पहले घटित हुई घटनाओं/मामलों में हुई कमियों के बारे बताया गया व उस समय किस तरह से बातचीत करके उस घटनाओं को अलग रूप दिया जा सकता था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान ‘रोल प्ले’ इवेंट करके सीन क्रिएट किए गए व उन्हें हैंडल करके दिखाया गया। Post navigation काम पर न जाने व अधिक शराब पीने के कारण अपने ही भाई की हत्या करने वाला आरोपी भाई काबू, डीसी निशांत कुमार यादव ने जनजागरण के लिए वोटर जागरुकता वाहन को किया रवाना