जनस्वाथ्य मंत्री अहीरवाल के लंदन कहलाने वालेे रेवाडी शहर की पीने के पानी की समस्या से भी अनजान है तो मंत्री के रूप में उनकी काबिलियत पर गहरी शंका स्वभाविक है : विद्रोही जब सरकार जिला मुख्यालय रेवाडी शहर के नागरिकों को भी पर्याप्त पीने का पानी देने में अक्षम है, फिर जल संकट न होने का झूठा राग अलापना जनता के साथ धोखाधडी नही तो क्या है? विद्रोही भाजपा खट्टर सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक जिस धडल्ले से झूठ बोलकर जनता को ठगते है, वह अपने आप में ही शर्मनाक है 26 अक्टूबर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने जनस्वास्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल के इस दावे को हास्यास्पद व क्रूर मजाक बताया कि दक्षिणी हरियाणा में अब पेयजल संकट खत्म हो गया और सभी जगह नागरिकों को पर्याप्त पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। विद्रोही ने आश्चर्य व्यक्त किया कि बावल के विधायक जनस्वास्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल को अपने खुद के जिले के मुख्यालय रेवाडी में पीने का पानी का कितना बड़ा संकट विगत 8 साल से नागरिक झेल रहे है, जब इसकी जानकारी नही तो वे पूरे दक्षिणी हरियाणा व हरियाणा की जनता को क्या खाक पीने का पर्याप्त पानी सप्लाई करवा पायेंंगे। जब जनस्वाथ्य मंत्री अहीरवाल के लंदन कहलाने वालेे रेवाडी शहर की पीने के पानी की समस्या से भी अनजान है तो मंत्री के रूप में उनकी काबिलियत पर गहरी शंका स्वभाविक है। विगत 8 सालों से रेवाडी शहर में हर माह पीने के पानी की राशनिंग होती है जो हर माह स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में भी रहता है। विद्रोही ने कहा कि रेवाडी में नहरी पानी आधारित पेयजल व्यवस्था के लिए नहरी पानी इक्कठा करने के लिए पर्याप्त तालाब-वाटर टैंक उपलब्ध न होने से विगत 8 साल से हर माह पानी की राशनिंग का सामना करना पड़ता है। हर माह 15 से 20 दिन पानी दिया जाता है और फिर 15 से 20 दिन तक की राशनिंग शुरू हो जाती है। नागरिकों द्वारा बार-बार सरकार से आग्रह करने पर भी विगत 8 सालों में भाजपा खट्टर सरकार नहरी पानी एकत्रित करने के लिए तालाबों के लिए जगह तक नही तलाश पाई। जनस्वाथ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल इस कटु सत्य को जानते हुए भी कैसे कह सकते है कि दक्षिणी हरियाणा में पेयजल संकट अब दूर की बात है। जब सरकार जिला मुख्यालय रेवाडी शहर के नागरिकों को भी पर्याप्त पीने का पानी देने में अक्षम है, फिर जल संकट न होने का झूठा राग अलापना जनता के साथ धोखाधडी नही तो क्या है? विद्रोही ने सवाल किया कि दक्षिणी हरियाणा के ही दूसरे शहर गुरूग्राम व नारनौल में भी क्या पर्याप्त पीने का पानी नही मिल रहा, जवाब नही है। फिर जनस्वाथ्य मंत्री जुमलेबाजी करके यह कैसे कह सकते है कि दक्षिणी हरियाणा में पेयजल संकट नही है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा खट्टर सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक जिस धडल्ले से झूठ बोलकर जनता को ठगते है, वह अपने आप में ही शर्मनाक है। ऐसी स्थिति में अहीरवाल की जनता को ऐसी महाझूठी ठग भाजपा को वोट की चोट से करारा सबक सिखाकर सत्ता से बेदखल करके ही अहीरवाल के विकास सहित सभी सरोकारों के प्रति भाजपा के भेदभावपूर्ण सौतेले व्यवहार के खिलाफ करारा सबक सिखाना होगा। Post navigation स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा राज्य को देश में मॉडल राज्य बनाने का काम किया जा रहा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मनोहर सरकारः संकल्प से परिणाम के 9 वर्ष