चंडीगढ़ 20 अक्टूबर: हरियाणा सरकार ने दुष्प्रचार को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सम्राट मिहिर भोज के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।इस आशय का आदेश आज यहां मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जारी किया । आदेश में कहा गया है कि मंडलायुक्त, करनाल 

कमेटी के अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस महानिरीक्षक, करनाल रेंज, करनाल इसके उपाध्यक्ष होंगे और उपायुक्त, कैथल इसके सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक, कैथल, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के इतिहास के दो प्रोफेसर नामतः  श्री राजीव लोचन और श्री प्रियतोष शर्मा और दोनों पक्षों के दो वकील ‘गुर्जर’ और ‘क्षत्रिय’, दोनों समुदायों के प्रतिनिधि के रूप में इसके सदस्य होंगे।  समिति इस आदेश के जारी होने की तिथि से 04 सप्ताह की अवधि के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

error: Content is protected !!