क्या कारण है भाजपा वाले अब नहीं बात करते स्मार्ट सिटी की प्रदेश के मुखिया कहते थे इस शहर को स्मार्ट नहीं स्मार्टर सिटी बनाएंगे शहर के मौजूदा हालात पर शर्म करनी चाहिए सरकार में बैठे नेताओं को गुड़गांव 18 अक्टूबर – साइबर सिटी गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी से स्मार्टर सिटी बनाने वाले नेता, मंत्री, विधायक आखिर सब कहां गायब हो गए, बीते कई महीनो से साइबर सिटी की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है यहां सफाई कर्मचारी बार-बार धरने प्रदर्शन पर बैठ रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है क्या कारण है सरकार स्थिति को संभाल नहीं पा रही है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ गुमराह करने और झूठे वादों करने पर ही विश्वास रखते हैं जो नेता देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बातें करते थे अब आखिर देश और प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने पर चर्चा क्यों नहीं करते आखिर 9 साल के शासनकाल में प्रदेश और देश की सरकारों ने कितनी स्मार्ट सिटी बनाई, जनता जानना चाहती है, पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में शहर चमचमाता रहता था यहां ना तो कभी प्रदूषण की इतने बड़े लेवल पर समस्या थी और ना ही इतनी गंदगी, जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश की जनता प्रदूषण की मार झेल रही है, आज गुरुग्राम शहर का कोई भी ऐसा सेक्टर कोई भी ऐसी सोसाइटी और कोई भी ऐसी कॉलोनी नहीं है जहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, बहुत से लोग अब इस शहर से पलायन करने की नियत बना रहे हैं अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो यहां महामारी जैसी स्थितियां भी पैदा हो जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है, Post navigation कार्य में कोताही बरतने पर कनिष्ठ अभियंता सुभम सिंह को किया गया निलंबित महाभारत काल से जुड़ा है सुदर्शन मंदिर का इतिहास