एडमिट कार्ड को  ही परीक्षा केन्द्र तक यात्रा के लिए मुफ्त बस टिकट के रूप में माना जाएगा
सीईटी परीक्षा में 1,375,151 अभ्यर्थी शामिल होंगे
परीक्षा केन्द्र के अन्दर विकलांग उम्मीदवारों द्वारा उपयोग की जाने वाली तिपहिया साइकिल और अन्य परिवहन को अनुमति दी जानी चाहिए

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यहां राज्य में आगामी 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी ग्रुप-डी लिखित परीक्षा का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक के साथ वर्चुअल बैठक की।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह परीक्षा कुल 13,536 पदों के लिए 798 परीक्षा केन्द्रों पर होगी और इसमें 1,375,151 उम्मीदवार भाग लेंगे।  आगामी 21 और 22 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4.45 तक दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।   प्रति सत्र लगभग 3,44,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवारों के लिए चंडीगढ़ और हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन जिलों में पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरूग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात में नारनौल और रेवाडी शामिल हैं। उम्मीदवार का प्रवेश पत्र ही परीक्षा केंद्र के लिए यात्रा पास के रूप में काम करेगा।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पहुंच

श्री कौशल ने उपायुक्तों को एक निर्देश है कि शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ट्राइसाइकिल और परिवहन के अन्य साधनों को परीक्षा केंद्र के कमरों तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाए। हालांकि, इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा केंद्र दिलाने की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े और किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केन्द्र मे बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। इसी प्रकार, लड़कियों को उनके ही या आसपास के जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि चूंकि परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही है, इसलिए वे अपने मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार प्रश्न पत्र बैंक में रखेंगे। प्रश्नपत्र लाते एवं ले जाते समय पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए व कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा में आगामी सीईटी ग्रुप-डी लिखित परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सार्थक प्रयास किए जाए तथा  उम्मीदवारों की यात्रा और समग्र परीक्षा को सुविधाजनक बनाए रखें।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों तक परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग को सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। इसके अलावा एडमिट कार्ड प्रस्तुत करने पर सभी उम्मीदवारों को यात्रा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। इसके लिए उन्होंने उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में धर्मशालाओं को चिन्हित करने तथा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

श्री कौशल ने उपायुक्तों को सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू करने के निर्देश दिये। इसके अलावा कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें बंद रखने के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों का दौरा करें। परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा डायल-112 की एंबुलेंस और ईआरवी वाहनों की व्यवस्था भी अलर्ट रखी जाए।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को त्योहारी सीजन में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बसों की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!