गुरुग्राम : 16 अक्टूबर 2023 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 09.10.2023 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाईन्स गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई प्रवीण त्रिवेदी (उम्र-45 वर्ष) रानी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में नौकरी करता है जो दिनांक 05.10.2023 से लापता है। इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में धारा 346 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️पुलिस कार्यवाही: महिला निरीक्षक पूनम, प्रबंधक थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए गुमशुदा व्यक्ति के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित की गई तथा पुलिस तकनीकी की सहायता से अभियोग का अनुसन्धान करते हुए गुमशुदा व्यक्ति का अपहरण करके हत्या होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम द्वारा एकत्रित की गई जानकारी व पुलिस तकनीकी की सहायता सहित किए गए विभिन्न प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 14.10.2023 को उपरोक्त अभियोग में गुमशुदा व्यक्ति का अपहरण करके उसकी हत्या करने वाले 03 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान प्रदीप (उम्र 29 वर्ष), अक्षय (उम्र 26 वर्ष) व विनय (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अक्षय को हरिद्वार से तथा आरोपी प्रदीप व विनय को रामपुरा फ्लाईओवर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में धारा 342, 364, 302, 34 IPC ईजाद (जोड़ी) की गई। ▪️आरोपियों/अभियुक्तों का विवरण: प्रदीप (उम्र 29 वर्ष) निवासी गांव रसूलपुर, महेंद्रगढ़। अक्षय (उम्र 26 वर्ष) निवासी दिलीप विहार, दिल्ली। विनय (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव मालकोश, भिवानी। ▪️पुलिस पूछताछ: आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक प्रवीण त्रिवेदी व आरोपी प्रदीप उपरोक्त दोनों एक साथ रानी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड IMT मानेसर, गुरुग्राम में काम करते थे। आरोपी प्रदीप को पता था कि मृतक प्रवीण त्रिवेदी के बैंक खाते में काफी रुपए है। आरोपी प्रदीप ने अपने रिश्तेदार विनय तथा अपने एक साथी अक्षय (आरोपी उपरोक्त) के साथ मिलकर प्रवीण त्रिवेदी (मृतक) को बहाने से बुलाकर उसका अपहरण करने व उसके बैंक खाते से रुपए निकालकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार आरोपी प्रदीप उपरोक्त ने दिनांक 05.10.2023 को प्रवीण त्रिवेदी (मृतक) को पटेल नगर, गुरुग्राम में बुलाया तथा वहां से उसको मानेसर ले गया जहां पर उसने अक्षय व विनय के साथ मिलकर एक कमरे में बंधक बना लिया। उनके बाद इन्होंने इसके खाते से रुपए निकलवाए तथा उन्ही रूपयों से एक पुरानी गाड़ी खरीदी और दिनांक 09/10.10.2023 की रात को प्रवीण त्रिवेदी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को गांव मोहम्मदपुर अहीर, मेवात में फेंक दिया। पुलिस चौकी मोहम्मदपुर अहीर, नूंह की पुलिस टीम को प्रवीण त्रिवेदी (मृतक) का शव मिला था, जिसकी पहचान नहीं होने के कारण पुलिस चौकी मोहम्मदपुर अहीर की पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई थी। ▪️ आगामी कार्यवाही: आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation एक शाम सीता सागर के नाम……सुरुचि परिवार ने किया काव्य संध्या का आयोजन ब्राह्मण शिरोमणि स्वर्गीय माँगे राम शर्मा को सुधीर सिंगला विधायक रामबिलास शर्मा पूर्व मन्त्री हरियाणा सरकार व गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी