अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने 29 अक्टूबर के विशाल वार्षिक मेले बाबत आयोजक समिति का गठन किया महाराजा अग्रसेन जयंती देश और प्रदेश के हर जिले, शहर व कस्बों में भव्य रूप से मनाई जा रही है- बजरंग गर्ग हिसार- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले 40वां विशाल वार्षिक मेला महाकुंभ की देख-रेख के लिए कमेटी का गठन किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम मेले की तैयारियां जोरों पर है। मेले के लिए 700 कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है। जिसमें सभी मंदिरों के दर्शन, खान-पान, महासम्मेलन पंडाल, जूता घर, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, पूछताछ केंद्र, लोकर घर, शक्ति सरोवर स्नान, अप्पू घर व अलग-अलग प्रचार कमेटियां बनाई गई है। हिसार जिले आयोजक समिति में प्रमुख समाजसेवी एन के गोयल, दीपक गर्ग झज्जर वाला, ऋषिराज गर्ग, संजय डालमिया, सत्यपाल अग्रवाल, बंटी गोयल, मांगेराम रालवासिया, सुरेंद्र बागड़ी, देवेंद्र गर्ग, अनिल सिंगला मगांलीवाला, पवन रालवासिया, अभिमन्यु बंसल, गजानंद गर्ग, संजय मित्तल, बजरंग गंगवा, सज्जन गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहित गुप्ता व रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेले में मुख्य कार्यक्रम 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा। उस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महाब्रह्मॠर्षि कुमार स्वामी जी, उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेश जी लाल जी, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा जी, महाभारत में युधिष्ठिर का रोल करने वाले गजेंद्र चौहान व भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख लोग भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि राजस्थान सरकार ने राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया है जो कि सराहनीय कदम है। हरियाणा सरकार को भी राजस्थान सरकार की तरह हरियाणा राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश के हर जिले, शहर व कस्बों में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्य रूप से मनाई जा रही है। महाराजा अग्रसेन जी त्याग की मूर्ति थे जिन्होंने हमेशा गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उनको समान रूप का दर्जा दिया। Post navigation सरकार को पुलिस कर्मियों की मांग को मानना चाहिए : हनुमान वर्मा वानप्रस्थ संस्था ने 50- टी . बी. ग्रस्त रोगियों को बाँटी पौष्टिक आहार की तीसरी क़िस्त