हिसार, 8 अक्टूबर।भाजपा हिसार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री की हिसार में आयोजित होने वाली जनसंवाद कार्यकम की व्यापक तैयारियों को लेकर किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्रवीर चक्र,मेयर गौतम सरदाना, प्रदेश सचिव सरोज सिहाग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।मंच संचालन विधानसभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता ने किया।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर मंगलवार को एचएयू स्थित इंदिरा गांधी सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रमुख रूप से अपनी भागीदारी करेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन से सीधा संवाद करेंगे। निकाय मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री लोगो की समस्याएं सुन कर उनका निदान करेंगे।निकाय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक जनसंवाद कार्यक्रम करती आ रही है ,जिससे आमजन औऱ प्रशासन के बीच सामजंस्यपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने व आमजन को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इस हेतु कार्यकर्तों को दायित्व सौंपा गया है।निकाय मंत्री ने वहां उपस्थित सभी पार्षदों को आह्वान करते हुए कहा कि अपने- अपने वार्डो में सभी वार्डवासियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें ताकि वे अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को सीधे मुख्यमंत्री के सम्मुख रख सकें। मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि मेयर गौतम सरदाना ने इस अवसर पर कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय ने पिछले दिनों में कई जनहितकारी कदम उठाए हैं जिसका पूरा श्रेय मुख्य मंत्री व निकाय मंत्री को जाता है।प्रदेश सरकार ने अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम किया है, जिसका सीधा लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।शहर में चहुंमुखी विकास के मामले में कोई कसर नही छोड़ी जा रही।उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत नगर निगम के अधीन आने वाली दुकान के किराएदारो से मामूली कीमत लेकर उनको मालिकाना हक सौंपा गया है।आत्मिक आनंद का जो भाव उनके मन मे उपजा है उसकी कल्पना नही की जा सकती।मेयर ने कहा कि निकाय मंत्री ने पूरे प्रदेश में प्रॉपर्टी मालिको को गृहकर में छूट देकर बड़ी राहत देने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि बेसहारा पशु मुक्त शहर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं । निगम ने इसमें बड़ी सफलता हासिल की है। जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र ने कहा कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट जाएं। कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाने में नागरिकों की मदद करें।उनकी हर संभव सहायता करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र, मेयर गौतम सरदाना, प्रदेश सचिव सरोज सिहा ग,प्रो मनदीप मलिक, प्रवीण जैन सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लकेश असीजा, प्रोमिला पुनिया, सुशील बुडाकिया, डिप्टी सीनियर मेयर अनिल सैनी, पार्षद टीनू जैन, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, पार्षद सतीश सुर्लिया, पार्षद उम्मेद खन्ना,पार्षद जयप्रकाश,पार्षद प्रीतम सैनी, पार्षद कविता जैन, पार्षद मनोहर लाल, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया, रतन सैनी, सुरेश एलआईसी, सुशील महंच, राजेन्द्र बिश्नोई, गगन शर्मा, महेंद्र पांनु, राजकुमार इंदौरा, सुनील चायपत्ती, सज्जन शर्मा, संकर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। Post navigation सरकार जल्द आशा वर्कर की मांग को पूरा करें : हनुमान वर्मा जब एस सी कर्मचारियों को ग्रुप ए और बी में 20% आरक्षण हो किया गया तो पिछड़ा वर्ग ए और बी कर्मचारियों को 27% आरक्षण क्यों नहीं : हनुमान वर्मा