धामड गाँव में सैकड़ों बुजुर्गों, दिव्यंगों व विधवा महिलाओं की रूकी पेंशन का करवाया समाधान डिजिटल इंडिया में डिजिटल हरियाणा के पोस्ट ऑफिस में नहीं है वाई-फाई – जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक : सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने जैसे प्रदेश के बुजुर्गों, दिव्यंगों व् विधवा महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की ठान ली | बीते दिनों कुछ बुर्जुर्गों ने पेंशन न मिलने की वजह से नवीन जयहिंद को फरियाद लगाई थी | इसी कड़ी में आज वे धामड गाँव में पहुंचे | इस गांव के 600 से भी ज्यादा बुजुर्गों, दिव्यंगों व् विधवा महिलाओं की पेंशन रुकी हुई है | जब नवीन जयहिंद गाँव में पहुंचे तो वहाँ सैकड़ों बुजुर्गों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी | नवीन जयहिंद ने मौके पर भी पेंशन बांटने वाले पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बात की | पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने नवीन जयहिंद को बताया कि सरकार द्वारा उन्हें जो डिवाइस दिया गया है उसमे समस्या होने की वजह से वो पेंशन नहीं बाँट पा रहे है | वही सरकार द्वारा इन्टरनेट के कोई पुख्ता इन्तेजाम न होने की वजह से गाँव वालों और कर्मचारी दोनों को समस्या आ रही है | इसकी वजह से पेंशन बांटने में भी दे गौर करने योग्य बात हैं सरकार ने देश में डिजिटल इंडिया का नारा दिया हुआ हैं लेकिन सरकार के दावे हवा हवाई हैं Post navigation पेड़ काटकर प्लाट काटने से पहले हमारी गर्दन काटे सरकार – जयहिंद भाजपा ने किया 2024 को जीतने में मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों की भूमिका का रोड मैप तैयार