मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव लखनौला में आयोजित किया कार्यक्रम

4 अक्टूबर, मानेसर। मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को मानेसर नगर निगम के गांव लखनौला में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा निकाली। शहीदों को नमन करते हुए कलश में गांव की मिट्टी और चावल दान किए।

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मानेसर नगर निगम के जेई अमन को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के स्टेडियम से हुई। गांव की पूर्व सरपंच संजम यादव,लक्ष्मण यादव की अगुवाई में गांव के आमजन ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपने घरों से लाई गई मिट्टी व चावल अमृत कलश में एकत्रित किए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 13 अक्टूबर तक चलेगा। मानेसर नगर निगम की ओर से 13 अक्टूबर को मानेसर के शहीद पार्क में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। समापन अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के गणमान्य और शहीद परिवारों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि प्रत्येक गांवों से एकत्रित की गई मिट्टी को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। आज यह कार्यक्रम गांव नौरंगपुर की चौपाल में आयोजित होगा।

error: Content is protected !!