पिछड़ा वर्ग हरियाणा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी का आभार व्यक्त करता है कि उन्होने जातिगत जनगणना करवाई : हनुमान वर्मा जब बिहार सरकार जातिगत जनगणना करवा सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं : हनुमान वर्मा हिसार – कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी का पिछड़ा वर्ग की तरफ सेआभार व्यक्त किया कि उन्होंने जातिगत जनगणना करवाई । वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर ( 500 करोड ) ये जातिगत जनगणना करवा कर जहां अतिपिछड़ा वर्ग की संख्या से अवगत करवाया वहीं सभी जातियों की संख्या देश के सामने सार्वजनिक कर के एक ऐतिहासिक कदम उठाए । वर्मा ने कहा कि देश की जातिगत जनगणना 1931 में हुई उस समय पिछड़ा वर्ग की संख्या 52% थी । आज बिहार की जातिगत जनगणना ने ये स्पष्ट कर दिया कि देश में पिछड़ा वर्ग की संख्या 60% से ऊपर है । जब बिहार में पिछड़ा वर्ग की संख्या 63% है तो पुरे देश में ये संख्या 60% से ऊपर है । वर्मा ने कहा कि जब बिहार में जातिगत जनगणना हो सकते हैं तो हरियाणा व पुरे देश में क्यों नहीं हो सकती ?? अब भाजपा व जजपा में बैठे पिछड़ा वर्ग के लोगों के मुंह में दही को जम गई । वो क्यो नही बोल रहे कि हरियाणा की जातिगत जनगणना होनी चाहिए । हनुमान वर्मा ने कहा कि कांग्रेस वचनबद्ध है कि 2024 में जब हरियाणा व देश में कांग्रेस की सरकार होगी तो देश की जातिगत जनगणना करवाएगी । Post navigation वानप्रस्थ संस्था ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजनदिवस पर अपने पाँच वरिष्ठतम सदस्यों को किया सम्मानित सेवा पखवाड़ा या मोदी वंदन पखवाड़ा : हनुमान वर्मा