गुरुग्राम कांग्रेस कार्यालय में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुड़गांव 2 अक्टूबर – गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को गुरुग्राम जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता कमान सराय स्थित कार्यालय पर एकजुट हुए जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करके दोनों ही महान विभूतियों की जयंती धूमधाम के साथ मनाई, इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव पंकज डावर कुलराज कटारिया ने अपने संयुक्त बयान में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि गांधी जी ने किस तरह देश को आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ी थी और पूरे विश्व को अहिंसा की राह पर चलने की राह दिखाई थी आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए शपथ ली जाती है और विश्व भर में गांधीजी के आदर्श की प्रेरणा लेने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश के लिए जो योगदान दिया है उसे हमारा देश कभी भूल नहीं पाएगा और आजीवन इसी तरह उनके आदर्श पर चलने के लिए लोगों को आकर्षित किया जाएगा इस मौके पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं गांधी जी की और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाते हुए उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की शपथ ली इस मौके पर वीरेंद्र यादव,पंकज डावर, कुलराज कटारिया, पूजा शर्मा,निर्मल यादव, सूबे सिंह यादव, सतबीर पहलवान, जय सिंह हुड्डा, सतपाल दहिया, दिनेश शर्मा, परीक्षित मेहता, विजयपाल ठाकरान, प्रियंका राजपूत, राजीव यादव, आर एस भारद्वाज, राजेन्द्र प्रधान, विकास यादव, योगेन्द्र, समसपूर, संजय झाड़सा, मीनू शर्मा, जीतू यादव, मनीष गौर, मनोज आहूजा, कुलदीप सिंह, अमरजीत गुर्जर, धीरज प्रजापति, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र लोकरl समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे Post navigation साईबर सुरक्षा जागरूकता माह के दूसरे दिन गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित पायलट प्रोजेक्ट के तहत सुखराली तालाब के पानी शुद्धिकरण में फिनलैंड दूतावास करेगा सहयोग