आरसीएस उड़ान योजना के तहत जीएलआर रिकार्ड में 20 एकड़ भूमि का पंजीकरण अब “सिविल एन्कलेव” के नाम से हुआ- अनिल विज लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हेतु टेक्निकल बिड ओपन हुई- विज सिविल एन्कलेव के लिए प्रस्तावित भूमि पर आरसीएन उड़ान योजना के बोर्ड एवं झंडे लगे- विज अम्बाला, 28 सितम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज कहा कि अंबाला छावनी में बनाए जाने वाले सिविल एन्कलेव का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आगामी 15 अक्तूबर, 2023 (पहला नवरात्र) को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज आरसीएस (रिजनल कनैक्टीविटी स्कीम) उड़ान योजना के तहत जीएलआर (जनरल लैंड रजिस्टर) रिकार्ड में 20 एकड़ भूमि का पंजीकरण अब “सिविल एन्कलेव” के नाम से हो गया है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के डिफेंस इस्टेट आफिसर द्वारा सिविल एन्कलेव निर्माण के लिए जीएलआर में भूमि का पंजीकरण किया गया है। पहले इस भूमि का पंजीकरण “मिलिट्री डेयरी फार्म” के नाम से दर्ज था। गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अब यह भूमि उड़ान योजना के तहत सिविल एन्कलेव के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से उपलब्ध हो पाई है। श्री विज ने बताया कि अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ 20 एकड़ृ भूमि पर सिविल एन्कलेव निर्माण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी और 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हेतु टेक्निकल बिड ओपन हो चुकी है जिसमें तीन फर्मों ने अप्लाई किया हैं। उन्होंने बताया कि अम्बाला से उड़ान जल्द प्रारंभ हो इसके लिए वह कृत संकल्प है। उधर, गुरुवार को प्रशासनिक टीम द्वारा एयरफोर्स स्टेशन रोड पर सिविल एन्कलेव के लिए प्रस्तावित भूमि पर आरसीएन उड़ान योजना के बोर्ड एवं झंडे भी लगा दिए गए हैं। गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से ही आरसीएस उड़ान योजना के तहत सिविल एन्कलेव की स्थापना की जा रही है। गत दिनों 20 एकड़ भूमि के बदले 133 करोड़ रुपए की राशि डिफेंस इस्टेट आफिसर को ट्रांसफर की गई थी। सिविल एन्कलेव से चेक-इन कर, एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का होगा प्रयोग – विज गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एन्कलेव बनने पर यात्री सुरक्षा जांच के लिए यहीं से चेक-इन और चेक-आउट करेंगे। इसके उपरांत उन्हें बस के माध्यम से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक हवाई पटटी के पास ले जाया जाएगा। उड़ान भरने के लिए अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिविल एन्कलेव को शुरूआत में एडहॉक आधार पर संचालित किया जाएगा, तदोपरांत इसके संचालन में विस्तार किया जाएगा। एयरफोर्स स्टेशन रोड फोरलेन करने के लिए रक्षा मंत्री से चल रही बातचीत गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला के कैपिटल चौक से जीटी रोड तक एयरफोर्स स्टेशन रोड को फोरलेन करने पर भी बातचीत चल रही है। इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्राचार किया जा रहा है। रोड फोरलेन होने से वाहन चालकों को आने-जाने में आसानी होगी। गौरतलब है कि अम्बाला में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम “अम्बा एयरपोर्ट अम्बाला छावनी” रखने का प्रस्ताव है। गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह प्रस्ताव भी भेजा है। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज ने कोऑपरेटिव बैंक में लॉकर टूटने के मामले में अम्बाला एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री अनिल विज ने जनसमस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए