डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, फसल खरीद के दौरान किसानों को ना हो कोई परेशानी गुरुग्राम, 28 सितंबर। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से फसल खरीद के दौरान मंडिय़ों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों की सुविधाओं व आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी वीरवार की दोपहर पटौदी अनाज मंडी पहुंचे और मंडी में बाजरा फसल खरीद के दौरान किसानों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीसी ने किसानों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले बाजरे की खरीद प्रचलित बाजार दर पर उन किसानों से की जाएगी, जो मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत और सत्यापित हैं। किसानों को प्रचलित मंडी दर और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अंतर का भुगतान राज्य सरकार की भावांतर भरपाई योजना के तहत दिया जाएगा। फसल खरीद की राशि का भुगतान 72 घंटे के अंदर-अंदर सीधा किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में फसल खरीद के लिए व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं उन्हें सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए मंडियों में पेयजल, शौचालय, छाया सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस दौरान किसानों द्वारा धीमी गति से की जा रही खरीद की शिकायत पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को खरीद स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही मंडी में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम पटौदी संदीप अग्रवाल, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह सहित मार्किट कमेटी व हैफेड सहित फसल खरीद से संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। Post navigation जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी 29 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे ट्रक चालक से ट्रक लूटने वाले में 02 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग किया गया ट्राला भी कब्जा से बरामद