आरोपी निशानदेही पर लूटी गई 05 गाड़ियां बरामद

इससे पहले पुलिस टीम द्वारा आरोपी के 02 साथियों को गिरफ्तार करके भेजा गया था जेल।

गुरुग्राम: 23 सितम्बर 2023

▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 07.08.2020 को पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में एक सूचना रामपुरा सर्विस रोड मारुति सज़ुकी शोरूम के सामने एक i20 गाड़ी छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर संजय कुमार नामक पीड़ित ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 07.08.2020 को समय करीब 8:40 PM पर यह रामपुरा सर्विस रोड Maruti Suzuki Commercial शोरूम के आगे अपनी i20 गाड़ी को खड़ी करके अपने भांजे की प्रतीक्षा कर रहा था। तभी मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए 04 व्यक्तियों में से 01 के पास हथियार था और उन्होंने हथियार दिखाकर इससे इसकी गाड़ी छीन ली और गाड़ी को छीनकर रामपुरा की तरफ चले गए। इस शिकायत पर थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में धारा धारा 379B, 34 IPC, 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️पुलिस कार्यवाही: उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.09.2023 को नजदीक बालाजी हॉस्पिटल बसई चौक, गुरुग्राम से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राहुल कुमार (उम्र-25 वर्ष) के रूप में हुई।

▪️आरोपी/अभियुक्त का विवरण: राहुल कुमार निवासी गाँव भांगरौला, जिला गुरुग्राम, उम्र-25 वर्ष, शिक्षा-10वीं पास।

▪️पुलिस पूछताछ व इसका आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में लूट, हथियार के बल पर लूट/छीनाझपटी करने की करीब 01 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह वर्ष 2020 से लूटपाट/छीनाझपटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था और अभी भी 05 अभियोगों में वांछित था। यह कई बार पहले भी जेल जा चुका है और 02 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ियां लूटता/छीनता फिर उन लूटी गई गाड़ियों को ये बेच देते या लूटी गई गाड़ी का प्रयोग कोई अन्य आपराधिक वारदात लूटपाट/अवैध शराब सप्लाई इत्यादि करने में करते थे। उपरोक्त अभियोग में लूटी गई गाड़ी (कार i20) भी इन्होंने झज्जर में एक व्यक्ति को 01 लाख 15 हजार रुपयों में बेची थी। इससे पहले दिनांक 17.09.2023 को उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे आरोपी के 02 साथी आरोपियों मोहित व पवन उर्फ कालू को पुलिस टीम द्वारा पहले गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

▪️वांछित अभियोगों का विवरण: उपरोक्त आरोपी (राहुल कुमार) के खिलाफ करीब 01 दर्जन अभियोग अंकित है और यह निम्नलिखित अभियोगों में अभी तक वांछित था:-

  1. FIR No. Dt. 07.08.2020 U/S 379B, 34 IPC & A.Act., PS Khedki Daula, Gurugram.
  2. FIR No. 307 Dt. 29.07.2020 U/S 392, 34 IPC & 25 A.Act PS Sector-10A, Gurugram.
  3. FIR No. 461 Dt. 12.10.2020 U/S 341, 395, 397 IPC PS Sector-10A, Gurugram.
  4. FIR No. 293 Dt. 08.10.2020 U/S 379 IPC PS IMT Sector-7, Gurugram.
  5. FIR No. 208 Dt. 29.07.2020 U/S 379 IPC PS Sector-9A, Gurugram.

▪️बरामदगी: उपरोक्त आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटी/छीनी गई 05 गाड़िया आरोपी की निशानदेही पर बरामद की गई है।

▪️आगामी कार्यवाही: आरोपी को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड के बाद आज दिनांक 23.09.2023 को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!