गांव गुढाना में प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर कब्जाधारीयो के खिलाफ कार्रवाई पीडब्ल्यूडी द्वारा गुढाना से लुहारी तक रोड बनाया जाना प्रस्तावित फतह सिंह उजाला पटौदी 21 सितंबर । पटौदी के गांव गुढाना में प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर फिरनी पर अवैध कबजे कब्जाधारीयो के खिलाफ कार्रवाई की गई । इस दौरान सरपंच सरला देवी के अनुरोध पर उपायुक्त महोदय द्वारा सुरजीत नायक तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और पूर्वी और उत्तरी फिरनी पर 30 साल से बंद पड़ी फिरनी से अवैध कब्जा हटवाया गया । जिसमें इजरा की कार्रवाई हाल ही में संदीप अग्रवाल एसडीएम द्वारा की गई । कब्जा कार्रवाई गांव के प्रभावशाली लोगों पर पर भी की गई । गौरतलब है पीडब्ल्यूडी द्वारा गुढाना से लुहारी तक रोड बनाया जाना प्रस्तावित है । जो इस अतिक्रमण के कारण रुका हुआ था । इस बारे में बीडीपीओ पटौदी प्रदीप बालियान और एसडीम संदीप अग्रवाल के फिरने को तोड़ने बारे में सख्त स्टैंड लेने पर यह कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जा सका। कार्रवाई को देखकर कब्जाधारीयो के हाथ पैर फूल गए । जिले में सबसे ज्यादा खींचतान का मामला गुढ़ाना का ही चल रहा था । जिसे प्रशासन द्वारा सुलझा दिया गया । सरपंच सरला देवी के मुताबिक कुलदीप की शिकायत पर पिछली पंचायत से कारवाई जारी थी, जिसे गुरुवार को अंजाम तक पहुंचाया गया। Post navigation राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दालों से बनाई रंगोली को सराहा संसदीय इतिहास का सबसे बदनुमा लम्हा है बीजेपी सांसद की टिप्पणी : सुनीता वर्मा