सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों की चेकिंग करनी चाहिए जिन्होंने करोड़ों रुपए रिश्वत ले-लेकर इकट्ठे कर रखे हैं- बजरंग गर्ग सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा रियायतें देनी चाहिए- बजरंग गर्ग जींद- व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग अनाज मंडी उचाना में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी खुले रूप से अपना व्यापार करें। व्यापार करने में हरियाणा में किसी भी व्यापारियों कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जो भी सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग करेगा उसका पक्का इलाज व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी अधिकारी रिश्वत लेना तो अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। जो सरकारी अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता को तंग करे सरकार को उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करके सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स के रूप में दे रहा है, जिसके कारण देश व प्रदेश में विकास कार्य होते हैं। उसके बावजूद भी सरकारी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों को तंग करें वह ठीक नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को बार-बार व्यापारियों की चेकिंग करने की बजाएं सरकारी अधिकारियों की चेकिंग करनी चाहिए। सरकारी अधिकारियों ने रिश्वत ले-लेकर करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है। सरकार को व्यापारियों की बजाएं सरकारी अधिकारियों की चल-अचल संपत्ति की जांच करनी चाहिए अगर सरकार सरकारी अधिकारियों की चेकिंग करती है तो सरकार के खजाने में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं रहेगी। देश व प्रदेश में सबसे ज्यादा पैसा आज सरकारी अधिकारियों पर है। सरकारी अधिकारियों ने रिश्वत लेकर करोड़ों-अरबों रुपए की संपत्ति इकट्ठी की हुई है। सरकार ने देश में जहां-जहां सरकारी अधिकारियों के यहां चेकिंग कि वहां-वहां करोड़ों रुपए नकदी व आभूषण उन सरकारी अधिकारियों के पास से मिले हैं। बजरंग गर्ग ने केंद्र व हरियाणा सरकार से अपील की है कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यापारी व उद्योगपतियों को रियायतें दे ताकि व्यापार व उद्योग के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों द्वारा नए उद्योग लगाने पर सरकार को बिजली बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी, सस्ती जमीन, एसजीएसटी में छूट के साथ-साथ इंस्पेक्ट्रीराज से मुक्ति दिलवाने का काम करना चाहिए। हम दावें के साथ कहते हैं कि सरकार अगर व्यापार मंडल की मांगों को पूरा करती है तो हरियाणा में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा। हर बेरोजगारों को व्यापारी व उद्योगपति रोजगार देने का काम करेगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल जींद जिला प्रधान व प्रदेश उपप्रधान महावीर कंप्यूटर, वैश्य समाज जींद जिला प्रधान ईश्वर गोयल, युवा प्रधान नीरज गोयल, सीड्स एसोसिएशन प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, पार्षद दिनेश जैन व भूषण, रामनिवास दुडैन, सत्यनारायण बंसल, शिशु सिंगला, रामकरण, रामनिवास जैन, महेंद्र बंसल, महेंद्र योग, ओमप्रकाश गोयल, खजान प्रधान, दयानंद जैन, सतपाल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें। Post navigation भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम पद की दावेदारी छोड़ी, अब इनका खेल खत्म: अनुराग ढांडा बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बनाया अपराधियों की शरण स्थली- हुड्डा