पानीपत में हुई हत्या, गैंगरेप, डकैती की वारदात कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति का नतीजा- हुड्डा कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की गिरफ्तारी के आदेश देना ज्यादती- हुड्डा धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों को उठाना पड़ रहा है घाटा- हुड्डा कांग्रेस सरकार बनने पर महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंति पर रहेगा सरकारी अवकाश- हुड्डा महर्षि दयानंद जी की जयंति पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा जींद, 23 सिंतबरः बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है। कानून व्यवस्था इस कद्र चौपट हो चुकी है कि हत्या, लूट, डकैती और महिलाओं के साथ बलात्कार रूटीन की घटनाएं हो गई हैं। पानीपत में महिलाओं के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति का नतीजा है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा कि पानीपत की जघन्य वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार अब भी कुंभकर्णी नींद सो रही है। हर साल जारी होने वाले एनसीआरबी के सरकारी आंकड़े बार-बार गठबंधन को आईना दिखाते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट और केंद्र सरकार द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) बताता है कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है। यह हालात इसलिए हैं क्योंकि सरकार खुद कहती है कि वह नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज खटकड़ टोल पर आर्य समाज द्वारा आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंति पर करवाए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने महर्षि दयानंद जी को नमन किया और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि जिस दौर में हमारा समाज जातपात, ऊंच-नीच, आडंबर और अशिक्षा की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था, उस वक्त स्वामी जी ने सामजिक जागरण की शुरुआत की। आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों के जरिए आज़ादी के आंदोलन की नींव रखी। आर्य समाज ने जातिगत भेदभाव, छुआछूत को समाज से खत्म करने, महिलाओं को शिक्षा और पुनर्विवाह का अधिकार देने जैसी लड़ाईयां लड़ीं। स्वामी दयानंद सरस्वती ने जो मार्ग दिखाया, वह आज भी देश व समाज को प्रगति के ओर ले जा रहा है। हुड्डा ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्वामी दयानंद जी के जन्मदिन पर ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आर्य समाज की मांग के मुताबिक भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर स्वामी दयानंद जी के जन्मदिन पर छुट्टी का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था और किसानों की स्थिति पर उन्होंने टिप्पणी की। हुड्डा ने कहा कि किसानों पर जितने अत्याचार बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान हुए हैं, वह इतिहास में कभी नहीं हुए। हांसी के खरड़ गांव में कर्जा ना चुका पाने की स्थिति में किसानों की गिरफ्तारी का आदेश होने पर हुड्डा ने कहा कि यह ज्यादती है। किसानों की गिरफ्तारी या उसकी जमीन को कुर्क करने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान रोक लगाई गई थी। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद फिर से किसानों के विरुद्ध इस तरह की निर्दय कार्रवाई को शुरू कर दिया। हुड्डा ने कहा कि जो सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ कर्ज माफ कर देती है, वह किसानों को चंद हजार रुपये के लिए जेल में डाल रही है। कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। हुड्डा ने एक बार फिर धान की जल्द खरीद शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि धान की आवक जोरों पर है, मंडियां फसल से अटी पड़ी है। सरकारी खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों को एमएसपी से कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है। सरकार में बैठे लोगों द्वारा 25 तारीख से खरीद शुरु करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वो होता नजर नहीं आ रहा। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए सरकार के अभिनव दृष्टिकोण के सार्थक परिणाम आ रहे सामने कांग्रेस कभी भी ओबीसी वर्ग की हितेषी नहीं रही: डा. के.लक्ष्मण