14 सितंबर, मानेसर। मानेसर नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर सख्ती शुरू कर दी है। गुरुवार को निगम की सैनिटेशन विंग ने सेक्टर-90 स्थित सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेता पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा। साथ ही करीब 15 किलो प्लास्टिक का सामान भी जब्त किया।

नगर निगम के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सेक्टर-90 स्थित सिंधी सुपर स्टोर पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री हो रही है। टीम ने मौके पर ही इसका 20 हजार रुपये का चालान किया। साथ ही दुकान से करीब 15 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक के गिलास, पत्तल, डोने, चम्मच आदि को जब्त किया। कौशिक ने बताया कि मानेसर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!