जनसंवाद के नाम पर मनोहर कहानियां गढ़ रहे खट्टर साहब : सचिन जैन मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सपने में भी आम आदमी पार्टी नजर आती है : सचिन जैन चुनाव से पूर्व कागजी घोषणाएं कर रहे है मुख्यमंत्री : आम आदमी पार्टी सवाल से डर कर विपक्ष को जेल में डालना कायरता : सचिन जैन 9 साल में हांसी की धरती पर एक सरकारी उपक्रम नही लगा और सीएम चांद पर फैक्ट्री लगाने की कर रहे बात हांसी, 7 सितंबर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हांसी दौरे के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मनोहर लाल को मनोहर कहानियां गढ़ने वाला मुख्यमंत्री बताया जो कि जनसंवाद के नाम पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे है आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हांसी में केवल एक चुनावी पिकनिक पर आए थे और वह जनसंवाद के नाम पर केवल कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे थे जहां पर केवल चुनिंदा उनके चहेते लोगो को बुलाया जाता है और वास्तविक सवाल पूछने वाले लोगो को जेल में डाल दिया जाता है, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मनोज राठी और पार्षद नितेश शर्मा के सवालों से डर कर उन्हे जेल में डालना भाजपा सरकार की कायरता और तानाशाही को दर्शाता है यह दोनो केवल हांसी के विकास से जुड़े प्रश्न सीएम के सामने रखना चाहते थे पर प्रदेश के मुखिया उनसे घबरा गए और उन्हें जेल डलवा दिया जैन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का अपने कार्यक्रम में दिल्ली और पंजाब के सीएम का जिक्र करना दर्शाता है कि वह किस कदर आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए है और उन्हें सोते जागते केवल आम आदमी पार्टी नजर आती है जिसका उदाहरण है हांसी दौरे पर भी दिल्ली और पंजाब के सीएम को कोस रहे थे, मुख्यमंत्री कह रहे थे कि दिल्ली और पंजाब के सीएम उल्टा पाठ पढ़ा रहे है तो आम आदमी पार्टी कहना चाहती है की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी का पाठ पढ़ाना अगर गलत है तो आम आदमी पार्टी ऐसी गलती हजारों बार करेगी, मनोहर लाल जी आपको पता है कि आप अपने काम के नाम पर चुनाव नही जीत सकते इसलिए समय से पहले हरियाणा को एक देश एक चुनाव के नाम पर चुनाव में धकलेना चाहते हो ताकि चुनाव में प्रदेश के मुद्दो पर चर्चा न हो जैन ने आगे कहा कि हांसी दौरे पर हांसी वासियों को उम्मीद थी कि सीएम हांसी को जिला बनाने की घोषणा करेंगे पर वह इन उम्मीदों पर पानी फेर गए और कुछ नई चुनावी घोषणा कर गए, सीएम ने हांसी में औद्योगिक क्षेत्र व खेल स्टेडियम की घोषणा तो कर दी पर उन्होंने यह नही बताया की इसके लिए कहां जगह चयनित की है, क्या बजट निर्धारित किया है और क्या उनके इस सरकार में रहते यह सब संभव हो पाएगा क्योंकि बीते नौ साल में आज तक हांसी में कोई नया उपक्रम, स्कूल, हस्पताल या स्टेडियम नही बना है और न इस पर चर्चा हुई है, मुख्यमंत्री अपनी बातों को लेकर कितने संजीदा है यह इस से भी पता चल जाता है जब भाटोल जाटान गांव में सरपंच सुमन ने फैक्ट्री लगवाने की बात कही तो सीएम ने चांद पर फैक्ट्री लगवाने की बात कह कर इस विषय का मखौल बना दिया और सरपंच की बात को टाल दिया जोकि बेहद निंदनीय है अंत में जैन ने कहा कि सीएम के हांसी दौरे से लोगो बहुत आशा थी पर खट्टर केवल घूम फिर कर चुनावी जुमले छोड़ वापिस निकल गए, अब हांसी की जनता भी इसी प्रकार उन्हे सरकार से बाहर निकालने का काम करेगी और आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपेगी Post navigation खट्टर सरकार आंकडों की बाजीगरी करके मीडिया में विज्ञापन देकर अपने मुंह मिया मिठ्ठू बन रही : विद्रोही शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों के खेतों के रास्तों को पक्का करने के लिए सरकार बनाएगी योजना: मनोहर लाल