करनाल – इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की इग्नू की दिसंबर 2023 में होने वाली सत्रांत परीक्षाओं का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल खोल दिया है।  विद्यार्थी अपने फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए पोर्टल 30 सितंबर शाम 6 बजे तक खुला रहेगा इग्नू की दिसंबर 2023 सत्रांत परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर, 2023 से 6 जनवरी, 2024 तक किया जाएगा।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय तिथि तक पाठ्यक्रमों में आवश्यक संख्या में असाइनमेंट जमा करना होगा। उन्हें कार्यक्रम के प्रावधान के अनुसार पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम समय पूरा करना होगा।सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है की परीक्षा फॉर्म भरते समय विद्यार्थी को अपना परीक्षा फार्म ध्यानपूर्वक भरते हुए अपने सभी कोर्सेस और माध्यम को चुने। अपने नामांकन नंबर, कार्यक्रम की मदद से लॉगिन करें और क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें।

विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र कहीं भी चुन सकता है लेकिन परीक्षा फार्म भरते हुए विद्यार्थी को क्षेत्रीय केंद्र और परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा परीक्षा शुल्क विद्यार्थी को अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ही भुगतान करना अनिवार्य है 

error: Content is protected !!