कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए आवश्यक है कि हरियाणा में पहले कांग्रेसी एकजुटता से चुनाव लडक़र भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताये। विद्रोही
नेता विशेष की आंखों के तारे बनने जो कार्यकर्ता पार्टी बैठकों, सभाओं में व्यर्थ का हंगामा करते है, ऐसे अनुशासनहीन कभी कांग्रेस हितैषी नही हो सकते : विद्रोही

5 सितम्बर 2023 – हरियाणा में कांग्रेस का जिला, ब्लॉक संगठन बनाने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पर्यवेक्षकों द्वारा ली जा रही रायशुमारी के समय अपने-अपने प्रिय नेता के समर्थन में नारेबाजी करके व्यर्थ का हंगामा करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने जानना चाहा कि उनकी ऐसी हरकतों से क्या कांग्रेस मजबूत होगी? विद्रोही ने कहा कि नेता विशेष की आंखों के तारे बनने जो कार्यकर्ता पार्टी बैठकों, सभाओं में व्यर्थ का हंगामा करते है, ऐसे अनुशासनहीन कभी कांग्रेस हितैषी नही हो सकते। ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अब कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का समय आ गया है। अपनी बेजा हरकतों से कांग्रेस के एजेंडे को हाईजैक करके कांग्रेस विरोधियों को पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने का मौका देने वाले कांग्रेस हितैषी नही हो सकते। 

वहीं विद्रोही ने कहा कि हरियाणा के जो नेता मन में मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा पाले हुए है, वे भी विचारे कि क्या ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ता उनका और कांग्रेस का कोई हित कर भी सकते है? कोई  भी नेता मुख्यमंत्री तो तब बनेगा जब वह स्वयं विधायक बनने और अपने अन्य समर्थकों को पार्टी के अलावा अपने बल पर वोट दिलाकर विधायक बनाने की स्थिति में हो। कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए आवश्यक है कि हरियाणा में पहले कांग्रेसी एकजुटता से चुनाव लडक़र भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताये। विद्रोही ने कहा कि हाईकमांड को भी मुख्यमंत्री बनने की चाह में हरियाणा में कांग्रेस का खेल बिगाडने को उतारू ऐसे नेताओं के खिलाफ कठोर रूख अपनाना चाहिए। यदि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे बेलगाम नेताओं की लगाम नही कसेगा तो हरियाणा में कांग्रेस की साफ दिख रही सत्ता वापसी की संभावना पर ऐसे निजी महत्वकांक्षी नेताओं के कारण कहीं पानी न फिर जाये। 

error: Content is protected !!