विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज दे रहे वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश

नूंह, 4 सितंबर। नूंह जिले के तावडू उपमंडल में स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में चल रही चौथी शेरपा बैठक हरियाणा की साख बढ़ाने का काम कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण की इस धरती पर विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश दे रहे हैं। ग्रैंड होटल के प्रांगण में फव्वारा के चारों तरफ फहरते ये झंडे विश्व को नई राह दिखाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं।

 इस होटल के प्रांगण में नूंह जिला प्रशासन द्वारा सुंदरता पर भी विशेष फोकस किया गया है। प्रांगण की सुंदरता को विभिन्न देशों के झंडे चार चांद लगा रहे हैं। विदेशी मेहमानों को यह दृश्य काफी लुभा रहा है। यहां पर विदेशी मेहमान आज दिनभर फोटो खींचने में मशगूल रहे। विदेशी डेलीगेट के स्वागत व सम्मान में फहरते ये झंडे सभी को गर्व और गौरव का एहसास करा रहे हैं।

हरी भरी वादियों के बीच स्थित इस होटल के प्रांगण में विभिन्न राष्ट्रीय ध्वज सही मायने में एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य की रूपरेखा गढ़ रहे दिखाई दे रहे हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!