गुरुग्राम: 03 सितम्बर 2023 – कल दिनाँक 02.09.2023 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित निम्नलिखित 03 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की:- मनोज शाहू निवासी कलाहबाद, जिला हजारी बाग, बिहार: इस आरोपी को CIA सैक्टर-39, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना पालम विहार, गुरुग्राम के एरिया से 119 पव्वे देशी शराब व 02 पेटी बियर सहित काबू किया। मनीष कुमार राय निवासी निर्मली, जिला सुपौल, बिहार: इस आरोपी को CIA सैक्टर-17, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम के एरिया से 200 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। राजकुमार निवासी गाँव सिकन्दरपुर बढ़ा, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA मानेसर, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम के एरिया से 150 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त सभी 03 आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब के कुल 02 पेटी बियर व 469 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ सम्बंधित थानों में अलग-अलग कुल 03 अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर 05 सितंबर को गुरुग्राम पहुँच रही साइक्लोथॉन रैली में सहभागी बने जिलावासी : डीसी पदम पुरस्कार-2024 के लिए 15 सितंबर तक होंगे नामांकन : डीसी