नगर निगम गुरूग्राम की टीम ने राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक सर्विस लेन में कचरा फैलाने वाले वैंडर्स का किया गया चालान

गुरूग्राम, 1 सितम्बर। अगर आप खुले में कचरा फैलाते हैं, तो सावधान हो जाएं क्योंकि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कचरा फैलाने वालों के ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत चालान किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक बलजीत व गौरव की टीम ने राजीव चौक से हीरो होंडा चौक तक सर्विस लेन का निरीक्षण किया। यहां पर दुकानदारों व अन्य वैंडर्स द्वारा खुले में कचरा डालने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। टीम ने मौके पर ही 15 उल्लंघनकर्ताओं के 6500 रूपए के चालान किए तथा उन्हें आगाह किया कि वे अपने यहां डस्टबिन रखें तथा खुले में कचरा ना फैंकें। खुले में कचरा फैंकने से सडक़ों पर गंदगी फैलती है तथा शहर गंदा होता है। दुकानदारों को समझाया गया कि गुरूग्राम में जी-20 समिट के तहत बैठक होनी है तथा विदेशी मेहमान इस रूट से जाएंगे। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने शहर में गंदगी ना फैलाएं तथा शहर को साफ बनाने में अपना योगदान दें।

error: Content is protected !!