पाँच सितंबर को होने जा रहे भव्य जन्माष्टमी आयोजन में विकास अरोड़ा को किया आमंत्रित
सौम्य व्यवहार के धनी पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन का शिष्टाचार मंडल प्रधान बोध राज सीकरी की अगुवाई में आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर को उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के लिए मिला, जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान श्री ओम प्रकाश कथूरिया, संरक्षक श्री सुरेंद्र खुल्लर, महामंत्री श्री राम लाल ग्रोवर, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सलूजा जो गुरुग्राम ज़िला के पंचनद के प्रधान है, श्री धर्मेंद्र बजाज, उपाध्यक्ष बिरादरी, श्री नरेश चावला जी पंचनद गुरुग्राम इकाई के प्रधान है , श्री गजेन्द्र गोसाई मंत्री , श्री अनिल कुमार उपाध्यक्ष और श्री अभिषेक खनेजा उपस्थित रहे। सौम्यता और सभ्यता के प्रतीक़ श्री विकास अरोड़ा आईपीएस ने शिष्टाचार मंडल का अभिनंदन किया और प्रसाद देकर सबका मुँह मीठा भी करवाया।

उनकी उदारता का ज्वलंत उदाहरण तब दिखा, जब उन्होंने अपने कंधे से शाल उठाकर बोधराज सीकरी जी के कंधे पर डालकर उनका भी सत्कार किया। इतना सौम्य व्यवहार किसी पुलिस अधिकारी में कम ही देखने को मिलता है। बोध राज सीकरी ने पुलिस आयुक्त को पाँच सितंबर को होने जा रहे जन्माष्टमी आयोजन में भी निमंत्रित किया जिसमें स्वामी धर्म देव जी महाराज के आशीर्वचन होंगे और श्री राव इंद्रजीत सिंह जी माननीय केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। श्री संजय भाटिया जी सांसद करनाल की अध्यक्षता रहेगी और श्री सुभाष सुधा प्रदेश अध्यक्ष पंचनद और विधायक थानेसर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

बोधराज सीकरी जी ने बताया कि यह कार्यक्रम पंचनद गुरुग्राम इकाई, पंजाबी बिरादरी संगठन और भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में शुभ बैंक्वेट एंड कन्वेंशन, माता शीतला रोड नज़दीक कटारिया चौक में शाम सात बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा।

बोधराज सीकरी ने कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में समस्त गुरुग्राम वासी सादर आमंत्रित हैं।

error: Content is protected !!