पुलिस जोन दक्षिण, गुरुग्राम में कार्यरत पुलिस वाहनों में उपलब्ध इक्विपमेंट, कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी तथा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती इत्यादि की चेकिंग कर दिए उचित दिशा-निर्देश

गुरुग्राम : 31 अगस्त 2023 – आज दिनांक 31.08.2023 को श्री सिद्धांत जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम द्वारा बेहतर क्रियावान व अच्छी पुलिस सेवा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस जोन दक्षिण गुरुग्राम में कार्यरत सभी पुलिस ERV, PCsR, Riders, SHO Mobiles वाहनों की उन वाहनों पर तैनात कर्मचारियों की चैकिंग की गई।

इस विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस ERV, PCsR, Riders, SHO Mobiles वाहनों में उपलब्ध कराए गए इक्विपमेंट, कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी, पुलिस कर्मचारीयों की तैनाती व मासिक उपलब्धि इत्यादि के की चेकिंग की गई।

इस चेकिंग के दौरान पुलिस ERV वाहनों में उपलब्ध दंगा विरोधी उपकरण, कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी के सेट, कंट्रोल रूम 112 से संपर्क के लिए टैब, राइडर्स पर कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए वॉकी-टॉकी तथा PCsR व SHO Mobiles में कंट्रोल रूम से कनेक्टिविटी के लिए सेट तथा इन सभी वाहनों द्वारा की जाने वाली चेकिंग का विवरण व अन्य उपलब्धियों की चेकिंग की गई।

इस चेकिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम द्वारा पुलिस ERV, PCsR, Riders, SHO Mobiles वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आमजन से व्यवहार तथा अपराध पर लगाम कसने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश/आदेश भी दिए गए।

error: Content is protected !!