गुरुग्राम : 31 अगस्त 2023 – दिनांक 28.02.2023 को एक कैन्टर चालक द्वारा थाना सदर सोहना गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 27.02.2023 को गांव किरणकी के पास 04 व्यक्तियों द्वारा पिस्तौल की नोक पर इसको (कैंटर चालक) बंधक बनाकर कैंटर से सामान लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में मामले से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल चौथे आरोपी को आज दिनांक 31.08.2023 को गांव सलाका से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अजरुदीन उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। इससे पहले उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल उपरोक्त आरोपी के 03 साथी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पर पर डकैती का 01 अभियोग थाना सदर दादरी व मारपीट तथा हत्या का प्रयास का 01 अभियोग थाना सदर तावडू में अंकित है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित 03 आरोपी काबू, कब्जा से कुल 96 पेटी अवैध शराब व 02 कार बरामद सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग (संयुक्त निदेशक) कार्यालय के ऑडिटर राजेश कुमार हुए सेवानिवृत्त