गुरुग्राम: 31 अगस्त 2023 – कल दिनाँक 30.08.2023 को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित निम्नलिखित 03 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की:- मुकेश कुमार निवासी नेयोरना, जिला सीकर, राजस्थान: इस आरोपी को पुलिस टीम द्वारा थाना सैक्टर-5 गुरुग्राम के एरिया शीतला कॉलोनी से 01 कार (मारुति वैगन-आर) जिसमें रखी 45 पेटी देशी, 07 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब सहित काबू किया। ब्रह्मपाल निवासी गाँव दमदमा, गुरुग्राम: इस आरोपी को पुलिस टीम ने थाना बदशाहपुर गुरुग्राम के एरिया नजदीक वाटिका चौक से 01 कार (ह्युंडई एक्सेंट जिसमें रखी 39 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया। तेजप्रकाश निवासी बुछोडा, जिला खांगरिया, बिहार: इस आरोपी को पुलिस टीम ने थाना DLF Ph-III गुरुग्राम के एरिया नाथूपुर मंडी से 05 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त तीनों आरोपियों के कब्जा से कुल 96 पेटी अवैध शराब (89 पेटी देशी व 07 पेटी अंग्रेजी) व 02 कार (वैगनआर व एक्सेंट) बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ सम्बंधित थानों में अलग-अलग कुल 03 अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। Post navigation भाजपा ने किया 2024 का शंखनाद: ओम प्रकाश धनखड़ कैंटर चालक को बंधक बनाकर कैंटर से सामान लूटने की वारदात में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार