– एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई तथा जिला न्यायवादी सविता चौधरी के लिए आयोजित किया गया विदाई समारोह
– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा सहित निगम अधिकारियों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा लंबी आयु की कामना की

गुरूग्राम, 31 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम में पिछले 3 साल से कार्यरत दो अधिकारी आज अपनी सरकारी सेवा में सेवानिवृत हो गए हैं। नगर निगम गुरूग्राम कार्यालय में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई तथा जिला न्यायवादी सविता चौधरी के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों के साथ बिताए कार्यकाल के अनुभवों को सांझा किया तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा लंबी आयु की कामना की। श्री मीणा ने कहा कि निगम में इन दोनों अधिकारियों का कार्यकाल महत्वपूर्ण रहा तथा इन्होंने अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से किया। उन्होंने श्री बिश्नोई के बारे में विशेष रूप से कहा कि उनकी कार्य के प्रति गंभीरता व तत्परता विशेष रही। जब भी कोई आदेश जारी करने के लिए उन्हें कहा गया, उन्होंने तुरंत उसका पालन किया तथा प्रशासनिक कार्यों में उनका योगदान अतुलनीय रहा। इसके अलावा, दूसरे विभागों से तालमेल में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। निगमायुक्त ने कहा कि संस्था व व्यक्तिगत स्तर पर इन दोनों अधिकारियों के जाने की कमी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि हिसार जिले के गांव शीशवाल के रहने वाले रोहताश बिश्नोई ने अपनी नौकरी की शुरूआत सचिव के तौर पर भिवानी से की तथा कार्यकारी अधिकारी पंचकुला, डीएमसी सोनीपत तथा एडीएमसी फरीदाबाद व गुरूग्राम में अपनी सेवाएं दी हैं। इसी प्रकार जिला न्यायवादी के तौर पर सविता चौधरी भी वर्ष 2020 से नगर निगम गुरूग्राम में अपनी सेवाएं दे रही थी। ये दोनों अधिकारी आज सेवानिवृत हो गए हैं।

अपने संबोधन में श्री बिश्नोई ने कहा कि वे बहुत शौभाग्यशाली हैं कि शहरी स्थानीय निकाय में आम जनता की सेवा करने का मौका उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में चुनौतियां भी बड़ी होती हैं, लेकिन टीमवर्क के साथ बेहतर कार्य करते हुए इन चुनौतियों का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अब तक 61 आईएएस अधिकारियों के साथ कार्य कर चुके हैं, लेकिन निगमायुक्त पीसी मीणा के साथ कार्य अनुभव अच्छा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, प्रदीप कुमार व विजय यादव, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय सिंगला, सीटीपी सतीश पाराशर, एसई राधेश्याम शर्मा, सीएमओ डा. आशीष सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!