– 100 फीट से ज्यादा गहराई वाले क्षेत्र में किसानों को मिलेगा बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन – डिप्टी सीएम – किसानों के हित में विधायक नैना चौटाला की बड़ी मांग सरकार ने 72 घंटे में की पूरी, आदेश जारी *चंडीगढ़ / चरखी दादरी, 29 अगस्त।* हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दक्षिण हरियाणा में जिन गाँवों में भूजल स्तर की गहराई 100 फुट से ज्यादा है, उन स्थानों पर प्रदेश सरकार ने बिजली आधारित ट्यूबवेल देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह जानकारी डिप्टी सीएम ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दी। इसी के साथ विधायक नैना चौटाला द्वारा रखे गए एक सवाल से आधे हरियाणा के किसानों को तकदीर बदलने वाली हैं। शुक्रवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटन में आ रही इन कठिनाइयों को सरकार के समक्ष रखा था और बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी। सदन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसी 25 अगस्त को बाढ़डा विधानसभा की विधायक नैना चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा था कि दक्षिणी हरियाणा में भूजल की गहराई 100 फुट से भी ज्यादा हो गई है जिसके कारण सोलर पावर की मोटर जमीन से पानी की निकासी करने असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की इसी समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 72 घंटे में ही बड़ा निर्णय लिया है कि दक्षिण हरियाणा के 100 फुट से ज्यादा गहराई वाले स्थानों पर बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर उत्तर हरियाणा में भी यह स्कीम लागू कर दी जाएगी। Post navigation अभय चौटाला ने मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कृषि मंत्री से पूछे सवाल पीपी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम, इसका प्राथमिक उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं को लाभार्थी के घर द्वार पर पहुंचाना- मुख्यमंत्री