कितने भी सितम करे सरकार, हम डरने वाले नही लड़ने वाले है – जयहिन्द

रौनक शर्मा

पानीपत : जयहिंद सेना के सुप्रीमो और सामजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद एक बार फिर पानीपत पुलिस के पास पहुंचे आज उनके साथ हाथों में बंद हथकड़ियों के साथ दो बन्दी भी थे | और ये बंदी कोई और नहीं बल्कि उनके ही दो साथी नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक थे |

5 साल पहले 2018 में वो भाईचारे के लिए व नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा लेकर आये थे| यह यात्रा रोहतक से हरिद्वार के लिए निकाली गई थी, जिसमें प्रदेश की कई जिलों से युवाओं ने भाग लिया था।

उस वक्त पानीपत की पुलिस ने इस कावड़ यात्रा को रोका कावड़ियों की तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को कावड़ियों के पास सिवाए गंगाजल के कुछ नहीं मिल था और लेकिन फिर भी पुलिस ने नवीन जयहिंद सहित उनके पांच और साथियों पर केस दर्ज किया था | भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 332, 353, 417, 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था |

डेढ़ साल पहले भी जब पुलिस ने नवीन जयहिंद को पानीपत बुलाया था तो तब वे भोले की बारात लेकर थाने पहुंचे थे | तब भी उन्होंने अपना और उस कावड़ यात्रा का उद्देश्य पुलिस के सामने रखा था | वो कावड़ यात्रा भाईचारे के लिए थी और नशे के खिलाफ थी | न तो किसी को हानि पहुंचाई गई न ही कोई लड़ाई-झगडा किया गया और सभी की तलाशी भी ली गई थी

वीरवर को पानीपत में नवीन जयहिंद दो भोले के भक्त नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक को लेकर पानीपत पुलिस के पास पहुंचे |

उन्होंने कहा कि पुलिस को इन्हें लेने आने की जरूरत नहीं है वैसे भी पुलिस के पास न तो पैसे है और न ही इतना स्टाफ है | हम पुलिस की मदद करने को हमेशा तैयार है और आज वे खुद नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक को लेकर पानीपत पुलिस के पास पहुंचे है |

सरकार के केसों से डरने वाले नहीं है उन पर एक दर्जन केस दर्ज : जयहिंद

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास सभी राजनीतिक दलों को RTI के दायरे में लाने के प्रोटेस्ट करने पर, प्रधानमंत्री आवास के बाहर भ्रष्टाचार पर प्रोटेस्ट करने पर दर्ज करने पर, गृह मंत्री अमित शाह से पांच सवाल पूछने पर दर्ज केस, पूर्व वित्त मंत्री आवास पर गौ माता के लिए चलाए अभियान “खुट्टा गाड़ अभियान” के दौरान खुट्टा गाड़ने पर दर्ज केस भाईचारे के लिए और नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा लाने पर केस दर्ज, PGI में बाहरी लोगों को भर्ती करने का विरोध करने पर केस दर्ज, सिंचाई विभाग में किसानों की समस्याओं की सुनवाई न होने पर सरकारी ऑफिस पर ताला जड़ने पर केस दर्ज, कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर गीता की कसम खाने की कहने पर केस दर्ज, चंडीगढ़ में HPSC में भर्तियों को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर दर्ज केस, पंचकुला में HSSC में नौकरियों की खरीद फरोख्त के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर दर्ज केस, पहरावर में समाज की जमीन को प्रशासन के कब्जे से छुडवाने पर दो केस दर्ज किये गये |

जयहिंद ने आगे कहा कि पुलिस वाले खुद कह रहे कि उन पर उपर से दबाव है | जब वे खुद इस केस में कोर्ट में पेश हुए थे तो जज साहब ने खुद कहा था कि अब तक पुलिस कहाँ सो रही थी | जो इतने सालों बाद उन्हें ये केस याद आया है |

नवीन मालिक और जोगिंद्र धानक जेल से लायेगे कैदियों की समस्या : जयहिंद

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज वे नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक को पानीपत पुलिस के पास छोड़ कर जायेंगे और ये जेल में जाने के लिए आज यहाँ आये है | वो जेल में कैदियों की समस्याओं के लेकर आयेंगे | उन्होंने कहा कि वे हमेशा ही जनता और समाज के मुद्दों की लड़ाई लड़ाई है इसके लिए चाहे 1 दर्जन केस और हो जाये |

इस मौके पर नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक ने कहा कि वे भोले के भक्त है और कावड़ भी उन्हीं की भक्ति में लाये थे और भोले की भक्ति और प्रदेश के भाईचारे के लिए जेल भी जाना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे |

Previous post

उर्वा द्वारा आयोजित  हरियाली तीज महोत्सव में निशुल्क स्वास्थय जांच का शिविर लगाया ……

Next post

बिजली आंदोलन को लेकर आप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा और पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह की संयुक्त प्रेसवार्ता

You May Have Missed

error: Content is protected !!