गुडग़ांव, 16 अगस्त (अशोक) : अर्बन एस्टेट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (उर्वा) उर्वा सेक्टर 4/7 द्वारा 6 दिवसीय हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन गत दिवस से प्रारंभ हो गया है। उर्वा के अध्यक्ष धर्मसागर ने बताया कि गत सोमवार से महोत्सव का विधिवत रुप से हरियाणा कला परिषद् के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ शुभारंभ हुआ।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण भी किया गया और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें 36 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने अपने नेत्रों की जांच नेत्र विशेषज्ञों द्वारा कराई और उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई। उनका कहना है कि कल 18 अगस्त को रोटरी क्लब की ओर से मैमोग्राफी टेंस्ट शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ भी शामिल रही। आयोजन को सफल बनाने में सुनील यादव, प्रमोद शर्मा, मनोज भारद्वाज, धीरज सेठी, आरके शर्मा, एसडी अग्रवाल, आरए मित्तल, विजय अग्रवाल, जेएन यादव, आरडी बंसल, वीएस
चौधरी, वेद भारत आर्य, एसके मल्होत्रा, योगेश जोशी, एसके मानक, राजन चड्ढा, एसके शर्मा, केके जुनेजा, भूप सिंह यादव, ताराचंद राय, सुधा यादव, आरपी शर्मा, कृष्ण ग्रोवर, वीरेंद्र मलिक, रामलाल ग्रोवर, रोहित धीमन, आरके गोयल, एलसी गोयल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!