प्राइवेट स्कूलों के लिए स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाए सरकार : नरेंद्र सेठी
शिक्षा विभाग द्वारा 5 साल के स्पोर्ट्स फंड भरवाना तानाशाही आदेश : सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ

रौनक शर्मा

हिसार : सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की एक जिला स्तरीय मीटिंग वेदामृता आयुर्वेद हॉस्पिटल बरवाला में प्रदेश के निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर हुई और वर्तमान में निजी स्कूलों की चल रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया

निजी स्कूलों की हुई बैठक की अध्यक्षता सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने की जिसमे उन्होंने निजी स्कूलों की वर्तमान समस्याओं पर चिंता जाहिर की

नरेंद्र सेठी ने बताया की शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूलों को नाजायज रूप से जानबूझकर परेशान कर रहे हैं जिनके खिलाफ जल्द ही निजी स्कूल शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया जाएगा इसके साथ ही मीटिंग में उपस्थित निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा विभाग के उस फैसले का विरोध किया हैं जिसमे शिक्षा विभाग ने पिछले 5 साल के स्पोर्ट्स फंड भरवाने का तानाशाही आदेश जारी किया हैं

संघ के प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 5 साल के मांगे जाने वाले फंड शिक्षा विभाग की कार्यशैली को दर्शाता हैं सेठी ने बताया की 2 साल तो कोविड के कारण खेल ही नही हुए जिसके फंड भरने का भी शिक्षा विभाग दबाव बनाए हुए हैं इसके साथ ही संघ ने विरोध जताते हुए कहा की स्पोर्ट्स फंड सिर्फ उन्ही निजी स्कूलों से भरवाया जाए जो निजी स्कूल अपने बच्चो को खेलो में भाग दिलवाते हैं जो निजी स्कूल खेलो में भाग नही लेते उन पर भी शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स फंड भरने का फरमान जारी किया हैं

प्राइवेट स्कूलों के लिए स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाए सरकार : नरेंद्र सेठी

सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने सरकार पर निजी स्कूलों के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार का हरियाणा के निजी स्कूलों के साथ दोहरा रवैया हैं और सरकार के दोहरे रवैया के खिलाफ निजी स्कूल अपनी आवाज बुलंद करेगे

सेठी ने हरियाणा सरकार से मांग की हैं की वह निजी स्कूलों के हितों के लिए स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाए जिसमे निजी स्कूलों के शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके ताकि निजी स्कूल संचालक इस एक्ट के लागू के बाद अपने आप को स्कूलों में होने वाली खराब घटनाओं से सुरक्षित महसूस कर सके और इन घटनाओं से निपटने में सक्षम हो सके

संघ के अनुसार स्कूल में कोई खराब घटना होने पर उच्च स्तरीय जांच होने के बाद ही शिक्षक की गिरफ्तारी होनी चाहिए बेवजह स्कूल शिक्षक को परेशान नहीं करना चाहिए ताकि शिक्षा का माहौल खराब ना हो सके

निजी स्कूलों के लिए मान्यता लेने के नियम हो सरल : सेठी

नरेंद्र सेठी ने बताया की निजी स्कूलों के लिए मान्यता लेने के नियम बहुत ही कठोर हैं सरकार को निजी स्कूलों द्वारा मान्यता लेने के लिए सरल नियम बनाने चाहिए ताकि सभी निजी स्कूल जिनके पास शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं हैं वे भी सरल नियमो के तहत मान्यता ले सके

इस अवसर पर जिला प्रधान सत्यबीर गढवाल, महासचिव अजीत यादव, होशियार सिंह, रविंद्र जांगड़ा, शिवम शर्मा, संजय धवन, सुषमा महेता, सुनील कौशिक, शिव कुमार शर्मा, वीरेंद्र ग्रेवाल, सुधीर वरमानी, सुभाष घोडेला आदि निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे और निजी स्कूल संचालकों ने मीटिंग आयोजनकर्ता द्वारा सहयोग देने पर भी वेदामृता आयुवैदिक हस्पताल संचालक आचार्य शुभम बरवाला का आभार जताया

error: Content is protected !!