10 अगस्त, हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के छठी कक्षा के छात्र आरव और छात्रा आलिया ने सरदार पटेल कराटे कप 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। यह खेल प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने दोनों खिलाडिय़ों की उपलब्धि की प्रशंसा की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को खेलकूद के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके। कैंपस स्कूल की निदेशक संतोष काम्बोज ने भी विजेता छात्र आरव व छात्रा आलिया के कराटे में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों विद्यार्थियों ने कराटे में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला, खेल अध्यापिका बक्शो सहित स्कूल के अध्यापकों ने भी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देकर हौंसला बढ़ाया। Post navigation ‘परीक्षा बनी जंजाल’ युवाओं की ज़िंदगी ‘बदहाल’…… सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा निजी स्कूलों की मार्कशीट रोकने पर जताया विरोध