15 अगस्त की शाम को हरियाणा राज भवन, चंडीगढ़ में होगा एट होम कार्यक्रम चंडीगढ़, 10 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रदेश में स्वतत्रंता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2023 को पूर्व वर्षों की भांति हर्षोल्लास, जोश और उत्साह एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फतेहाबाद में ध्वजारोहण करेंगे। 15 अगस्त, 2023 की शाम को हरियाणा राज भवन, चण्डीगढ में एट होम का कार्यक्रम होगा। इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जिलों में आयोजित समारोहों में ध्वजारोहण करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला हिसार में, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला में, गृह मंत्री श्री अनिल विज थानेसर में, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल करनाल में, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा नूहं में, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह भिवानी में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल सोनीपत में, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल अंबाला सिटी में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता कैथल में और जींद में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ध्वजारोहण करेंगे। इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा पानीपत में, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा गुरुग्राम में, श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक जगाधरी में और फरीदाबाद में मुद्रण तथा लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर पलवल में, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रेवाड़ी में, सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा अंबाला कैंट में, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह चरखी दादरी में, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ डी पी वत्स टोहाना में, चौधरी बृजेंद्र सिंह हांसी में, श्री अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ में, श्री नायब सैनी शाहबाद में, श्री कृष्ण लाल पंवार नारनौल में, श्री संजय भाटिया समालखा में, श्री रामचंद्र जांगड़ा महम में, श्रीमती सुनीता दुग्गल सिरसा में और श्री रमेश चंद्र कौशिक गोहाना में ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि विधायक श्री असीम गोयल नारायणगढ़ में, विधायक श्री रणधीर सिंह गोलन बराड़ा में, विधायक श्री सोमबीर सांगवान तोशाम में, विधायक श्री बिशम्बर सिंह बाल्मिकी बवानी खेड़ा में, श्री विनोद भ्याना सिवानी में, श्री घनश्याम सर्राफ लोहारू में, श्री दीपक मंगला बड़खल में, श्रीमती सीमा त्रिखा बल्लभगढ़ में, श्री दूड़ा राम रतिया में, श्री नरेंद्र गुप्ता मानेसर में, श्री सत्यप्रकाश जरावता पटौदी में, श्री राजेश नागर बादशाहपुर में, श्री जोगी राम सिहाग बरवाला में, श्री राम कुमार गौतम नारनौंद में, श्री सीताराम यादव बेरी में, श्री सुधीर सिंगला बादली में, श्री कृष्ण लाल मिड्ढा नरवाना में और विधायक श्री महिपाल ढांडा जुलाना में ध्वजारोहण करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि विधायक श्री अमरजीत ढांडा सफीदों में, विधायक श्री लक्ष्मण नापा उचाना में, विधायक श्री ईश्वर सिंह गुहला में, श्री लीला राम गुर्जर कलायत में, श्री प्रमोद विज असंध में, श्री हरविंद्र कल्याण घरौंडा में, श्री धर्मपाल गोंदर नीलोखेड़ी में, श्री राम कुमार कश्यप इंद्री में, श्री सुभाष सुधा पिहोवा में, श्री रामकरण काला लाडवा में, श्री प्रवीन डागर महेंद्रगढ़ में, श्री लक्ष्मण सिंह यादव कनीना में, श्री घनश्याम दास अरोड़ा कालका में, श्री संजय सिंह बावल में, श्री अभय सिंह यादव नांगल चौधरी में, श्री राकेश दौलताबाद कोसली में, श्रीमती निर्मल रानी सांपला में, श्रीमती नैना चौटाला डबवाली में, श्री गोपाल कांडा कालांवली में, श्री नयनपाल रावत गन्नौर में, श्री मोहन लाल बडौली खरखौदा में, श्री राम निवास बिलासपुर में और विधायक श्री जगदीश नायर रादौर में ध्वजारोहण करेंगे। Post navigation बिना अनुमति के सरकार के करोडो रू का नुकसान कर रही है जी0ओ कम्पनी : विधायक नीरज शर्मा तीज उत्सव मनाने के लिए हरियाणा सरकार की अनोखी पहल