चंडीगढ़, 8 अगस्त-  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं 10 अगस्त, 2023 से पूर्व निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होंगी।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण ये परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि जिला नूंह को छोडक़र अब प्रदेश के अन्य जिलों में परिस्थितियां सामान्य है, इसलिए शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं 10 अगस्त, 2023 से पूर्व निर्धारित तिथि पत्र अनुसार संचालित करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला नूंह की परीक्षाएं परिस्थितियां सामान्य होने पर पुन: तिथियां निर्धारित करते हुए परीक्षाएं संचालित करवाई जाएगी। संबंधित छात्र-अध्यापक व अभिभावकगण समय-समय पर नवीनतम जानकारी हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर विजिट करते रहें।

error: Content is protected !!