परिचालकों-लिपिकों का वेतनमान 35400 व चालकों का वेतनमान 54100 करने की मांग को लेकर 17 अगस्त को सभी डिपो में होगा विरोध प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारी 265 रुट परमिट देने के सरकार के निर्णय का डटकर करेंगे विरोध

रोहतक, 5 अगस्त। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी बैठक राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन रोहतक में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन राज्य महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने किया। बैठक में राज्य कमेटी सदस्यों के अलावा सभी डिपो व सब डिपो के प्रधान, सचिव, कैशियर ने भाग लिया।

बैठक के बाद राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने प्रेस बयान में बताया सभी डिपुओं के सांगठनिक चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। 14-15 अक्टूबर को यूनियन का 17 वां त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन मातु राम कम्युनिटी सेंटर रोहतक में होगा। सम्मेलन में प्रदेश के सभी डिपुओं व सब डिपो से 500 से ज्यादा चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में सरकार की विभाग को सिकोड़ने की नीतियों व कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

कर्मचारी नेताओं ने 23 जून को परिवहन मंत्री से हुई बातचीत की बैठक में जानकारी देते हुए कहा सहमत हुई कुछ मांगों को अभी लागू किया है, परन्तु परिचालकों व लिपिकों को 35400 वेतनमान देने, चालकों को 54100 वेतनमान देने, चालकों को स्टैंड इंचार्ज का पद सृजित कर पदोन्नति करने, 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करने,कर्मचारियों को 5000 रुपए जोखिम भत्ता देने, विभाग में पक्की भर्ती करने, बकाया 6 वर्ष के बोनस का भूगतान करने,1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने आदि मांगों पर अभी भी सरकार गम्भीर नहीं है। उन्होंने कहा 265 रुट परमिट निजी हाथों में देने का निर्णय कर सरकार ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

बधाना व पूनिया ने कहा हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा शिष्टमंडल 8 अगस्त को प्रधान सचिव, परिवहन विभाग से मिलेगा। उन्होंने कहा अगर मानी गई मांगों को लागू नहीं किया सांझा मोर्चा के आह्वान पर 17 अगस्त को सभी डिपुओं पर दो घंटे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 9-10 अगस्त को सभी जिलों में होने वाले महापड़ाव में रोडवेज कर्मचारी बढ़ -चढ़ कर भाग लेंगे। कर्मचारी नेताओं ने लिपिक हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा सरकार हठधर्मिता छोड़ कर लिपिकों व परिचालकों को 35400 वेतनमान देने की शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करें। कर्मचारी नेताओं ने हड़ताली लिपिकों के सभी संगठनों को “हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा व संयुक्त किसान मोर्चा” की तर्ज पर सांझा मोर्चा का गठन कर एकजुट आंदोलन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा सरकार की हठधर्मिता व वादाखिलाफी को संयुक्त संघर्ष के बलबूते पर तोड़कर ही 35400 वेतनमान प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ के राज्य उप प्रधान नरेंद्र दिनोद, संघ के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुमेर सिवाच, राज्य कोषाध्यक्ष राजपाल,मु० संगठन सचिव बिजेंद्र अहलावत,उप महासचिव नवीन राणा व बलबीर जाखड़, राज्य उप प्रधान ओम बीर शर्मा, मुख्य सलाहकार राम आसरे यादव, प्रैस सचिव पवन शर्मा व श्रवण कुमार जांगड़ा, संगठन सचिव कृष्ण कुमार उंण, सतपाल राणा, सचिव शिवकुमार श्योराण, महीपाल, कार्यालय सचिव जयकुमार दहिया, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजकुमार चौहान, जसबीर सिंह, हिम्मत राणा,कृष्ण गुलियाना, राजकुमार नेपेवाला, सुल्तान मलिक के अलावा सभी डिपुओं व सब डिपो के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया।

error: Content is protected !!