इस मामले में अब तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया, और 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया – अनिल विज

चंडीगढ़, 5 अगस्त – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने नूह में हुई हिंसा के बारे में आज कहा कि पुलिस कार्यवाही कर रही है और अब तक 104 एफआईआर दर्ज की गई है और 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार, इस मामले में 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

सीआईडी के इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “ये वीडियो उन्होंने भी सुना है, उचित समय पर उचित कार्यवाही करेंगे”।

नूह हिंसा में पाकिस्तान के हाथ होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि ये सारे तथ्य पुलिस की जानकारी में है, और पुलिस एक -एक बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद जो निष्कर्ष सामने आएगा, वो बताया जायेगा।

हिंसा के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी के तार हैदर अली से जुड़े होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जानकारी भी अधिकारियों को भेज दी गई है, और इसकी भी जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!