– गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इफको चौक से सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन तक 11 करोड़ की लागत से की जा रही है स्ट्रीट स्केपिंग
– प्रोजैक्ट में पैडेस्ट्रियन, साइकिल ट्रैक, ग्रीन कवर, व्यवस्थित पार्किंग सहित अन्य कार्य हैं शामिल, प्रोजैक्ट के पूरा होने के बाद बदल जाएगी एमजी रोड़ की सूरत

गुरूग्राम, 4 अगस्त। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा इफको चौक से सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन तक एमजी रोड़ स्ट्रीट स्केपिंग प्रोजैक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के तहत पैडेस्ट्रियन, साइकिल टै्रक, ग्रीन कवर, व्यवस्थित पार्किंग, सोलर लाईट सहित सौंदर्यकरण संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने शुक्रवार को पायलेट प्रोजैक्ट के तहत विकसित किए गए 100 मीटर क्षेत्र का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस प्रोजैक्ट के तहत इफको चौक से सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन तक 2.5 किलोमीटर स्ट्रैच पर 11 करोड़ रूपए की लागत से स्ट्रीट स्केपिंग की जाएगी। इसमें प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाईट होंगी। लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी तथा साईकिल ट्रैक व पैडेस्ट्रियन विकसित किए जाएंगे। इस क्षेत्र को नो वैंडिंग जोन बनाने के निर्देश भी सीईओ द्वारा दिए गए हैं। प्रोजैक्ट की विशेषता यह है कि इसमें पहले से लगे हुए पेड़ों को संरक्षित किया जा रहा है। प्रोजैक्ट के दौरान अवैध कटों को बंद किया जाएगा तथा सिस्टमैटिक कट दिए जाएंगे। श्री मीणा ने क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाए रखने के लिए बोलार्ड लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

error: Content is protected !!