कांग्रेस का घोषणापत्र बाउंस चेक की तरह, जो कभी कैश नहीं होगाः धनखड़

दम है तो कांग्रेस के एजेंडे पर वोट मांगकर दिखाएं दीपेंद्र

कांग्रेस के चुनावी बैनर पर इनके बड़े नेताओं के फोटो तक नहीं

– भाजपा को पूर्ण समर्थन मिल रहा, तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

– किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम भाजपा ने किया

– भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को ही लटका दिया था

चंडीगढ़, 21मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस झूठ के दम पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र बाउंस चेक की तरह है, जो कभी कैश नहीं होगा। कांग्रेस ने जो भी घोषणाएं की हैं, वे कभी पूरी नहीं हो सकती। उदाहरण के तौर पर बिहार को ही लें तो वहां वादा कर रहे हैं कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। 20 हजार रुपये महीना भी नौकरी दी तो सालाना 2.40 लाख करोड़ रुपये बनते हैं, जबकि बिहार का कुल बजट ही पौने तीन लाख करोड़ है। अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसा घोषणा पत्र पूरा कैसे होगा।

रोहतक में भाजपा के मंगल कमल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए श्री धनखड़ ने रोहतक लोकसभा के कांग्रेंस प्रत्याशी को चुनौती दी कि दम है तो कांग्रेस के घोषणापत्र पर वोट मांगकर दिखाएं। अपने नेताओं के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं। कांग्रेस के ऐजेंडे को लोगों के बीच में लेकर जाएं और विरासत टैक्स लगाने, धारा 370 दोबारा लागू करने जैसे कांग्रेस के मंसूबों पर वोट मांगकर दिखाएं। धनखड़ ने कहा कि हालत ये है कि हरियाणा में चुनावी बैनर पर इनके बड़े नेताओं के फोटो तक नहीं हैं। श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में भाजपा को पूर्ण समर्थन मिल रहा है और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

पत्रकार वार्ता के दौरान ओमप्रकाश धनखड़ के साथ भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, रोहतक जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा मौजूद रहे।

कांग्रेस ने झूठ बोला सरकार पलट गई

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोला है और अब जनता उनके झूठ को पहचानने लगी है। कांग्रेस ने राजस्थान में झूठ बोला तो वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया। मध्यप्रदेश में झूठ बोला तो वहां इनकी सरकार पलट गई। 2014 और 2019 में हरियाणा की जनता ने इन्हें सत्ता में नहीं आने दिया। कांग्रेस कहती है कि हमने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 72 हजार करोड़ रुपये किसानों को हर साल सम्मान के रूप में दे रही है। किसानों को मुआवजे की बात करें तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार में 5-5 रुपये के चेक मिलते थे। लेकिन हमारे जितना तो कांग्रेस ने मुआवजा अपने दस साल के कार्यकाल में नहीं दिया, जितना भाजपा ने एक साल में दिया। हमने किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये मुआवजा बांटा

किसानी के लिए सर्वाधिक काम भाजपा ने किया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री धनखड़ ने कहा कि खेती किसानी के लिए सबसे ज्यादा काम भाजपा ने किया। किसान सम्मान निधि दे रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। कुल 10 प्रतिशत कीमत पर सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। गन्ने का रेट देश में सबसे ज्यादा हरियाणा में है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस ने तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लटका दिया था।

बुजुर्गों का इलाज मोदी करवाएंगे

 श्री धनखड़ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बुजुर्गों के इलाज का संकल्प लिया और अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का इलाज आयुष्मान और चिरायु के तहत मोदी करवाएंगे। धनखड़ ने कहा कि बिजली बिल से भी लोगों को मुक्त करने का हमारा सपना है। अब घरों में 300 यूनिट का सोलर सिस्टम लगवाएंगे।

केजरीवाल के लिए कोई सहानुभूति नहीं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल के लिए जनता के मन में कोई सहानुभूति नहीं है। सहानुभूति की तो बात अलग, स्वाती मालीवाल का मामला होने के बाद केजरीवाल के लिए किसी के मन में आदर भी नहीं रहा।

error: Content is protected !!